बड़वानी

बबलू तायल (नाकोड़ा) का इंदौर में सम्मान

सेंधवा-भारत में सर्वप्रथम वाट्सएप ग्रुप द्वारा वैवाहिक बायोडाटा के आदान-प्रदान की प्रक्रिया को अत्यंत सरल-सुगम एवं व्यस्थित तरीके से प्रारंभ करने वाले, श्याम वाट्सएप ग्रुप के नाम से प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश में प्रसिद्ध श्याम वाट्सअप ग्रुप आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। वाट्सएप ग्रुप द्वारा विवाह संबंध तय कराने में आपकी प्रसिद्धि पूरे देश में फैली हुई है। वैवाहिक वाट्सएप ग्रुप में महू के वरिष्ठ समाजसेवी इंदौर से श्यामसुंदर अग्रवाल राधाकिशनजी अग्रवाल एवं सेंधवा से बबलुजी तायल (नाकोड़ा नमकीन) द्वारा कंधे से कंधा मिलाकर इस पुनीत सहभागी है। आज के समय में बच्चों के विवाह सम्बंध करना व करवाना बहुत ही जटिल हो गया है। वहीं बच्चों के आपसी परिचय व विवाह पूर्व देखा-देखी में समय व पैसे की बर्बादी भी होती है साथ ही सही जानकारी के अभाव में कई सम्बन्ध बिगड़ भी जाते है। ऐसे में आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपने देश में कई बच्चों के सम्बन्ध कराने में सहयोग प्रदान कर इस जटिल समस्या को आसान बना दिया, जिसकी सर्वत्र भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।सम्पूर्ण अग्रवाल समाज एवं संस्था परिवार इन्दौर के गांधी हाल में आयोजित अ.भा. युवक-युवति परिचय सम्मेलन के दौरान तीनो कर्मशील समाजसेवियों का नागरिक अभिनंदन किया व शाल श्रीफल व सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया,
सेंधवा के अग्रवाल समाज के समाजसेवी बबलू तायल(नाकोड़ा) का इंदौर में सम्मान होने पर अग्रवाल समाज सेंधवा के कैलाश एरन ,सुरेश तायल, गोपाल तायल, गिरधारी गोयल, रम्मू काका, संजय गोयल, राजेन्द्र नरेडी, मुकेश मित्तल, परेश खंडेलवाल, सुनील अग्रवाल ,हेमंत गर्ग समेत अग्रवाल समाज ने बधाई और शुभकामनाएं दी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button