
बड़वानी; युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी की मंशानुसार पंच प्राण और आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 23 दिसम्बर 2024 को सुबह 10 बजे से शा. शहीद भीमा नायक स्ना. महा. बड़वानी के सभागृह में किया गया। जिसके समापन में मुख्य अतिथि प्राचार्य, श्रीमति वीणा सत्या के मुख्य अतिथि में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों, को नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। युवा उस्सव के आयोजन में कॉलेज के प्रोफेसर एवं खेल और युवा कल्याण के विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।