
बडवानी; खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्वालियर मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित महिला हॉकी टैलेंट सर्च का आयोजन 2 जून 2025 को कॉलेज हॉकी ग्राउंड पर किया गया । जिसमें ग्वालियर से चीफ कोच वंदना एवं सहायक कोच आकांक्षा ने बच्चों का स्किल टेस्ट फिजिकल टेस्ट लिया। फाइनल ट्रायल ग्वालियर में अंतिम चरण में होंगे । आयोजन में जिला हॉकी संघ बड़वानी के अध्यक्ष अमृतलाल अग्रवाल जिला कीड़ा अधिकारी रूपसिंह कलेश, मुकेश मालवीय, रामजय चौहान, भावेश मालवीय दिलीप बर्डे, पिंकी दाऊद, मोनिका राठौड़ उपस्थित थे।