बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

बड़वानी- सेंधवा : ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के पांचवे दिन पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

विद्यालयों, बाजारों और गांवों में पुलिस ने नुक्कड़ नाटक, रैली और शपथ कार्यक्रम से दी नशा मुक्ति की प्रेरणा

 

बड़वानी- सेंधवा। रमन बोरखड़े। बड़वानी जिले में नशे से दूरी है जरूरी अभियान के पांचवे दिन पुलिस ने रैली, नुक्कड़ नाटक, शपथ कार्यक्रम व जनसंवाद से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नशा मुक्ति का संदेश दिया।

विद्यार्थियों ने भी अभियान में उत्साह से भाग लिया।मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देश पर बड़वानी जिले में 15 से 30 जुलाई 2025 तक नशे से दूरी है जरूरी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 19 जुलाई को पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित कीं। इसमें रैली, नुक्कड़ नाटक, शपथ कार्यक्रम और जनसंवाद प्रमुख रहे।

d39fd62e 7277 4f5a b003 79f7b48af63f

स्कूलों में विद्यार्थियों को शपथ और शिक्षा

ग्रामीण व शहरी विद्यालयों जैसे निमाड़ एकेडमी ग्राम खजुरी में छात्रों और शिक्षकों को नशे के दुष्परिणाम बताए गए। इसके साथ ही नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई गई। पाटी और खेतिया जैसे कस्बाई क्षेत्रों के साप्ताहिक हाट-बाजारों में नुक्कड़ नाटक कर नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान बताए गए। रैली में “नशे से दूर रहें। स्वस्थ जीवन जिएं” जैसे नारों से गूंजता माहौल बना।

a72afd87 9f37 4212 b217 74f346b66103

वाहनों पर पोस्टर से जागरूकता

थाना टीमों ने स्कूल बस, ऑटो और सार्वजनिक वाहनों पर नशा मुक्ति के पोस्टर चिपकाए ताकि जन संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। सेंधवा में भी थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में पुलिस ने चौक चौराहों व बस स्टैण्ड पर नशे से दूरी है जरूरी के पोस्टर बस, रिक्शा में लगाए गए व लोगों को नशा न करने की समझाइश दी गई।

6ab99d9e db1b 40c6 8fac a830154f9186

समाज ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प

पुलिस अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी और नागरिकों ने मिलकर श्नशा मुक्त समाजश् का संकल्प लिया। बड़ी संख्या में लोग इस अभियान में शामिल होकर समाज सुधार की दिशा में आगे आए।

e2adc115 8693 469b a5fd a30ef9bf96d0

e096a905 8cce 453f 9212 d21e237ddb34

129d8697 ab5e 4f91 bf23 6719c4c580ae

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button