खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरेविविध

बड़वाह। अ.भा.वि.प. ने चलाया जीव जल कलश अभियान; नगर के शासकीय महाविद्यालय में पेड़ों पर लगाए सकोरे, बनाए ट्री हाउस

कपिल वर्मा बड़वाह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अ.भा.वि.प.) बड़वाह इकाई द्वारा शासकीय महाविद्यालय में शनिवार को जीव जल कलश अभियान चलाया गया। जिसमें पक्षियों के लिए सकोरा, दाना पानी पात्र एवं ट्री हाउस बनाए गए। इस अभियान की खास बात यह कि इसमें विद्यार्थियों ने वेस्ट प्रोडक्ट को रीसाइक्लिंग कर सकोरे एवं ट्री हाउस बनाए। जिससे यह दर्शाता हैं कि कोई भी व्यर्थ सामग्री का फिर से अच्छे काम लिए इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

IMG 20250322 212759 1

नगर मंत्री अश्विनी शर्मा ने बताया कि हर वर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसएफडी के माध्यम से ग्रीष्मकालीन में यह अभियान चलती हैं। जिसमें अ.भा.वि.प. बड़वाह नगर इकाई नगर के प्रत्येक स्थान पर पक्षियों को पानी की सुविधा के लिए सकोरे, निवास के हिसाब से पेड़ो पर ट्री हाउस, खाने के लिए दाना पानी पात्र बना कर लगाएंगे एवं साथ ही हम स्वयं अपने घर पर भी एक सकोरा पक्षियों के नाम लगाए।

IMG 20250322 212834

इस अभियान में बड़वाह नगर सह मंत्री ऋषभ शर्मा, हरी, पूजा, लक्ष्मी, संगीता, कीर्ति, योगेश, प्रिंस, पीयूष आदि विद्यार्थी कार्यकर्ता इस अभियान में शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button