
बड़वानी। रमन बोरखड़े। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बड़वानी में आज जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने आम नागरिकों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का समाधान वैधानिक प्रक्रिया के तहत अधिकतम सात दिनों के भीतर किया जाए। साथ ही, उन्होंने पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
श्री डावर ने कहा कि जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है, जिससे आमजन का प्रशासनिक व्यवस्था में विश्वास बना रहे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जनसुनवाई प्रक्रिया को नियमित रूप से जारी रखा जाएगा, ताकि लोगों को न्याय और राहत समय पर मिल सके। इस अवसर पर शिकायत शाखा प्रभारी निरीक्षक रमेश प्रसाद तिवारी व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।