बड़वाह। बड़वाह पुलिस की अवैध मादक प्रदार्थ पर बड़ी कार्यवाही…दो लाख की ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार…एक मौके से फरार…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की विक्रय करने वाले एक युवक युवक को पड़कने में सफलता हासिल की हैं। जिसके पास से 20.3 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया हैं। जिसकी कीमत दो लाख हैं। जिसका बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने खुलासा करते हुए बताया कि एक दिन पहले बुधवार को बड़वाह थाने पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, दो व्यक्ति इंदौर से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जयंती माता वाले रोड़ से बड़वाह में बेचने के लिए आने वाले हैं।
जिसकी सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए जयंती माता जंगल के रास्तों पर संदिग्धों की सर्चिंग कराई गई। जिसमें हमारी टीम को दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जो हमें देख कर भागने की कोशिश करने लगे। जिसमें पुलिस टीम ने दोनों का पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। वहीं दूसरा व्यक्ति जंगलों के रास्ते भाग निकला। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शेख इकबाल पिता शेख याकूब (28) निवासी बड़वाह बताई। वहीं मौके से भागने वाले युवक का नाम अकरम बताया।
दोनों युवक रिश्ते में जीजा साले लगते हैं। शेख इकबाल की तलाशी करने पर उसके पास से एक पारदर्शी पॉलीथिन में पॉवडर भरा मिला, जिसे खोल कर देखा तो उसमें भूरे रंग का पाउडर जैसा पदार्थ रखा मिला, जो मादक पदार्थ ब्राउन शुगर होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा विधिवत नियमानुसार जप्त कर कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में अजय कुमार झा, मोहर सिंह बघेल, कैलाश चौहान, प्रकाश दांगी, सूर्या रघुवंशी, राहुल गुर्जर एवं अन्य पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा।