सेंधवा।
नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रविवार को शहर के गौरव दिवस पर
पदभार ग्रहण करेंगे। इस दौरान रात में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन भी आयोजन किया जाएगा। नगर पालिका चुनाव में निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुन कर आई बसंती बाई विष्णु प्रसाद यादव और उपाध्यक्ष मोहन लाल जोशी रविवार को नपा सभा गृह में निमाड़ के संत मेवालाल पाटीदार के सानिध्य में विधि विधान के साथ पदभार ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व केबिनेट मंत्री अंतर सिंह आर्य, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एस वीरा स्वामी मौजूद रहेंगे। साथ ही प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवाजी जयंती पर नगर का गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर रात्रि में पुराना एबी रोड स्थित ओमप्रकाश टॉकीज के पास स्थित मैदान में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। रात्रि 8 बजे से देश के विख्यात कवि काव्य पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन में विख्यात वीर रस के कवि कमलेश शर्मा, श्रृंगार रस की कवियत्री योगिता चैहान, हास्य कवि जानी बैरागी, नैना नसीब, डॉ दवे, लक्ष्मण नेपाली, कुमार संभव कविता पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार कवि सुरेंद्र सार्थक होंगे। नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, उपाध्यक्ष मोहन जोशी सहित पार्षदों ने शहरसियों से कवि सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है।



