
बड़वानी जिले की चारो विधानसभा निर्वाचन में नाम निर्देशन फार्म भरने के पंचम दिवस अर्थात शुक्रवार को विधानसभा राजपुर से 2 उम्मीदवार ने, तथा विधानसभा पानसेमल से 4 उम्मीदवार ने नाम निर्देशन फार्म भरा है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राजपुर से श्री रविन्द्र चौहान ने भारत आदिवासी पार्टी से तथा श्री नर्मदेहर मोतीलाल ने निर्दलीय नामांकन प्रस्तुत किये है। इसी प्रकार विधानसभा पानसेमल से श्री प्रकाश खेड़कर ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, सुरतीबाई जाधव ने निर्दलीय, श्री चन्द्रसिंग पंवार ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से तथा श्री दयाराम जामसिंह ने आम आदमी पार्टी से अपना नामांकन प्रस्तुत किया है। इन नामांकन फार्म सहित अभी तक जिले में 19 नाम निर्देशन फार्म प्रस्तुत किये गये है।