मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। 21-22 को परिचय सम्मेलन और वैश्य चेतना रैली, व्यवस्थाओं को लेकर बैठक में सौंपी जिम्मेदारियां

सेंधवा। दिनांक 21- 22 दिसंबर को नगर में होने वाले परिचय सम्मेलन एवं वैश्य चेतना रैली की व्यवस्थाओं के संबंध में रघुवंश पब्लिक स्कूल में बैठक रखी गई। जिसमें उपस्थित वैश्य बंधुओं एवं मातृशक्ति को सम्मेलन एवं रैली को भव्य बनाने हेतु सुझाव एवं व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई। समितियो में मुख्य रूप से रजिस्ट्रेशन, स्वागत, भोजन, पांडाल, मंच,चिकित्सा, परिचय पुस्तिका वितरण आवास व्यवस्था समिति की जिम्मेदारियां दी गई। संयोजक राजेश गर्ग एवं तहसील अध्यक्ष मनीष मंडोवरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में कुल 766 प्रविष्टियों का प्रकाशन परिचय पुस्तिका में किया गया है। बाद आने वाली प्रविष्टियां पूरक परिचय पुस्तिका निकालकर उन्हें मंच पर बुलाया जाएगा।

21 को निकलेगी वैश्य चेतना रैली- दिनांक 21 दिसंबर को सायं 5 बजे मंगल भवन से बड़वानी जिले की वैश्य चेतना रैली प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में झांकी मार्ग से निकलकर रघुवंश पब्लिक स्कूल में रैली का समापन होगा। आज इस अवसर पर अग्रवाल समाज, श्वेतांबर मूर्ति पूजक जैन संघ, पालीवाल समाज, दिगम्बर जैन समाज, गुप्ता समाज, माहेश्वरी समाज, स्थानकवासी जैन संघ के अध्यक्ष सहित सभी समाज के महिला अध्यक्ष युवा अध्यक्ष शामिल रहे।

087e29df a2eb 4c91 8f9e afe3c236d41e

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button