मुख्य खबरेसेंधवा

अग्रवाल वारियर्स ने फ्रेंड्स फाइटर को 5 विकेट हरा कर अग्रसेन ट्राफी का खिताब जीता

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। अग्रसेन महोत्सव के तहत मंगलवार से महिला मंडल के कार्यक्रम शुरू हो गए। पहले दिन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अग्रवाल समाज महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला फ्रेंड्स फाइटर और अग्रवाल वॉरियर्स टीम के बीच खेला गया। जिसमें अग्रवाल वारियर्स ने फ्रेंड्स फाइटर को 5 विकेट हरा कर अग्रसेन ट्राफी का खिताब पर कब्जा जमाया। अग्रवाल समाज महिला मंडल द्वारा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में पहली बार महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन लायंस कॉन्वेंट स्कूल परिसर में किया गया। जिसमें 5 टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों का ड्रेस कोड भी अलग अलग रंगो की पोशाक थी। नियमानुसार जिसमे हर टीम में 10 खिलाड़ी का चयन होकर 8 खिलाड़ी मैदान में खेले। सीमित 6 ओवर के मैच खेले गए। हर मैच में मेन ऑफ द मैच भी चुने गए है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला फ्रेंड्स फाइटर व अग्रवाल वॉरियर्स टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले 7 ओवर का खेला गया। जिसमें पहले बैटिंग करते हुआ फ्रेंड्स फाइटर ने 46 रन का टारगेट दिया। जिसे अग्रवाल वारियर्स ने दो विकेट खो कर लक्ष्य को प्राप्त कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में मेन ऑफ द मैच सेजल नंदकिशोर गर्ग रही। जिन्होंने ने लगातार तीन सिक्स लगाए। अग्रवाल समाज महिला मंडल की अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल व सचिव रानी मंगल ने बताया की समाज की महिलाओं को शारारिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए समाज द्वारा पहली बार महिलाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसकी सब ने प्रशंसा की।

WhatsApp Image 2024 09 24 at 18.26.28 61fb24a2

सभी होंगे पुरस्कृत-
टूर्नामेंट में मेन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर मैन, ऑफ़ द मैच विनर की ट्रॉफी, रनर अप की ट्रॉफी विजेताओं को सभी 10 खिलाड़ियों को शील्ड, उप विजेताओं के सभी 10 खिलाड़ियों को शील्ड और 30 प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे।

WhatsApp Image 2024 09 24 at 18.26.41 83dc2221

यह रहे मौजूद-
कमेंट्री तुषार चोमूवाला और अंकित गोयल ने की। एम्पायर आकाश वर्मा व प्रदीप रायदार थे। इस अवसर पर ऊषा तायल, परामर्शदाता किरण तायल, मीना चोमूवाला, निर्मला मंगल, सुशीला अग्रवाल के साथ कार्यकारणी सदस्य व बहु बेटी मंडल के सदस्य मौजूद थे।

WhatsApp Image 2024 09 24 at 18.26.41 ce6be399

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button