
इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब द्वारा सदस्यों और मीडियाकर्मियों के बच्चों के लिए ख्यात कार्टूनिस्ट श्री इस्माइल लहरी की तीन दिवसीय कार्टूनशाला का आज शुभारंभ हुआ। श्री लहरी ने कार्टूनशाला के पहले दिन करीब 55 बच्चों को कार्टून बनाने की बारीकियां समझाते हुए लाईन, गोलों व अंडाकार गोलों के माध्यम से कार्टून तथा रेखा चित्रों से चेहरे बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्टूनशाला के शुभारंभ अवसर पर बच्चों को मोटिवेट करने के लिए प्रसिद्ध चित्रकार शुभा वैद्य (ताई) भी शामिल हुई। उन्होंने बच्चों के हाल-चाल जानने के बाद सीधी साधी भाषा में पेंटिंग की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पेंटिंग बनाने से पहले चेहरे,उसके हाव-भाव व पहनावा को ध्यान में रखें। कोई भी कला आपको एक अच्छी बड़ी पहचान दिला सकती है। इसीलिए किसी भी कला को सीखने में जी तोड़ मेहनत करें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि लहरी जी जैसे कलाकार से आपको पेंटिंग या कार्टून की बारीकियां सीखने को मिल रही हैं, यह आपका सौभाग्य है।
इस अवसर स्वागत भाषण देते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से हम कार्टूनशाला का आयोजन करते आ रहे हैं। बच्चों की क्रिएटिविटी को ध्यान में रख हमने यह आयोजन किया है। इस कार्टून शाला के माध्यम से बच्चे ड्राईग कला के साथ अन्य क्रिएटिविटी से अवगत होंगे।
कार्टूनशाला में अतिथि के रूप में पधारी ख्यात चित्रकार शुभा वैद्य और कार्टूनिस्ट और प्रशिक्षक इस्माइल लहरी का स्वागत प्रेस क्लब प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी एवं कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, महासचिव हेमंत शर्मा, मुकेश तिवारी, लक्ष्मीकांत पंडित, अजीज खान, चेतन मोहनवानी, अजय पाल, धमेंद्र सांगले, विजय महाजन, धीरज दुबे, अर्पण जैन, राजेंद्र गुप्ता, मार्टिन पिंटो, सपना मिश्रा सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे



