मनोरंजन

मालवा उत्सव भूमि पूजन 30 अप्रैल को संपन्न मालवी लोकगीत गायन कार्यशाला 4 मई को

मालवा उत्सव भूमि पूजन 30 अप्रैल को संपन्न मालवी लोकगीत गायन कार्यशाला 4 मई को

इंदौर देश एवं प्रदेश मैं अपनी पहचान बन चुका मालवा का प्रसिद्ध मालवा उत्सव इस वर्ष 6 मई से 12 मई 2025 तक लालबाग पर आयोजित होने जा रहा है ।

IMG 20250430 094534

लोक संस्कृति मंच के संयोजक एवं  सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि मालवा उत्सव हेतु भूमि पूजन रखा गया।भूमि पूजन मे पवित्र मिट्टी का पूजन करके उत्सव की सफलता हेतु कामना की गई एवं गणेश जी का पूजन कर उनका आह्वन करके उन्हें निमंत्रित किया गया। पूजन में विशेष रूप से इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी उपस्थित हुए एवं उन्होंने ईश्वर से मालवा उत्सव की सफलता हेतु कामना की। साथ ही सूबेदार मल्हाराव होल्कर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। इस अवसर पर इंदौर के गणमान्य नागरिक एवं राजनीतिक क्षेत्र की हस्तियां भी उपस्थित थी।

लोक संस्कृति मंच के विशाल गिद्वानी एवं संकल्प वर्मा ने बताया कि भूमि पूजन के साथ ही मालवा उत्सव की तैयारी युद्ध स्तर पर चालू होगी और शिल्पकारों के लिए विभिन्न स्थानों की संरचना का निर्माण तेजी से होगा साथ ही कार्यशाला हेतु विशेष स्थल का निर्माण भी किया जावेगा इस वर्ष कार्यशाला में मालवी लोकगीत गायन सिखाया जावेगा जिसमें स्वाती उखले  उज्जैन द्वारा इस कार्यशाला में मालवी गीतों का प्रशिक्षण देंगी! कार्यशाला के गीतों को और लोक गायन को यूट्यूब चैनल पर भी प्रसारित किया जाएगा इसमें प्रतिभागियों को सुर ताल का ज्ञान होना चाहिए। यह कार्यशाला प्रेस क्लब सभागृह में 4 मई 2025 को सुबह 9:00 से 1:00 तक होगी इच्छुक प्रतिभागी 1 मई 2025 तक लोक संस्कृति मंच के सचिव दीपक लवांगडे को अपना नाम नोट करवा सकते हैं लालबाग परिसर में लिखा सकते हैं यह निशुल्क है lसाथ ही इस वर्ष  पश्चिम बंगाल , असम, कर्नाटक के लोक कलाकार मालवा उत्सव में विशेष रूप से भाग लेने के लिए आ रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!