
कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह में सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 359 वें प्रकाश पर्व को समर्पित कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है, समिति के अध्यक्ष रविंदर सिंह भाटिया ने बड़वाह में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 359 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार को प्रभातफेरी का आठवां दिन था।
यह प्रभातफेरी सुबह गुरुद्वारा साहिब से शुरू हुई और इंदौर रोड़, निर्मल एवेन्यू, तारा नगर से होकर आदर्श कॉलोनी में मंदिर में पहुंची, जहा गुरबाणी के माध्यम से गुरु जी के जस गायन किए गए, पश्चात केशर विहार कॉलोनी होकर प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहेब पहुंची।
इस दौरान मुकतसर पंजाब से पधारे भाई गुरप्रीत सिंह जी के जत्थे ने भी वाह वाह गोबिंद सिंह आपे गुरु चेला शबद के माध्यम से गुरु जी की उस्तत की सचिव द्वय सरदार मनप्रीत सिंह एवं सरदार सतविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि कल नौवें दिन प्रभात फेरी का समापन होगा।
प्रभात फेरी में भाई बुध सिंह, रविंदर सिंह, सतविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, रंदीप सिंह, रमनदीप सिंह, लवलीन सिंह , अजीत सिंह आदि सिक्ख संगत ने शामिल होकर गुरु जी के जस गायन किए। समिति के मीडिया प्रभारी सरदार परविंदर सिंह ने बताया कि आगामी 25 दिसम्बर से 27 दिसंबर तक विभिन्न आयोजन होंगे।



