तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, भोपाल और ग्वालियर सहित इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी

मध्य प्रदेश में जुलाई के आखिरी सप्ताह में मानसून ने विकराल रूप ले लिया है। प्रदेशभर में तीन सक्रिय मौसम प्रणालियों – लो प्रेशर एरिया, मानसून ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव के चलते भारी से अति भारी वर्षा का दौर जारी है। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
भोपाल में बीते 24 घंटे में हुई तेज बारिश से कई इलाकों में 2 फीट तक पानी भर गया। सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं और निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रशासन ने 30 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी। नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल बंद रखे जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस दौरान शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
ग्वालियर में स्कूलों और आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित
ग्वालियर में भी लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार, नर्सरी से 12वीं तक की सभी निजी व सरकारी शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी। कलेक्टर रूचिका सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
ग्वालियर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है और नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। प्रशासन लोगों को सतर्क रहने और बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलने की सलाह दे रहा है।
हरदा, आगर मालवा में भी बंद किए गए स्कूल
हरदा जिले में बारिश के रेड अलर्ट के चलते बुधवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी द्वारा यह आदेश जारी किया गया। जलभराव और संभावित बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
इसी प्रकार, आगर मालवा में लगातार तीसरे दिन स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में भारी वर्षा के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित की गई है।
मौसम विभाग ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में जुलाई की विदाई भारी बारिश के साथ हो सकती है। रायसेन, हरदा और नर्मदापुरम में रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि विदिशा, सीहोर, भोपाल, शाजापुर, राजगढ़, गुना, शिवपुरी में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त राजस्थान और गुजरात से सटे जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने जल संसाधन विभाग, नगर निगम और आपदा प्रबंधन दल को सतर्क कर दिया है।
हाइलाइट्स
-
भोपाल, ग्वालियर, आगर मालवा और हरदा में भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी
-
मौसम विभाग ने रायसेन, हरदा और नर्मदापुरम में रेड अलर्ट, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया
-
भोपाल की सड़कों पर 2 फीट तक जलभराव, निचले इलाकों में पानी भरा