सेंधवा

सेंधवा। राज्य स्तरीय शिविर से लौटने पर स्वागत

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा के प्रोफेसर अरुण सेनानी कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना और स्वयंसेवक मुकेश सेनानी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में दिनांक 02/3/2025 से 08/03/2025 तक अमरकंटक जिला अनुपपूर में देवी अहिल्या विशवविद्यालय का नेतृत्व करते हुए सहभागिता की। आज महाविद्यालय लौटने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीएस वास्कले, प्रो. राजेश नावड़े तथा अन्य कर्मचारी व स्वयंसेवकों ने पुष्पमाला पहनाकर इनका जोरदार स्वागत किया।
752b79cb e265 45b8 802f 248d3ca95a0d

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button