
बड़वानी
विकास यात्रा के दौरान शुगर मील फैक्ट्री घटवा में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले मजदूरों का और मिल में कार्यरत कर्मचारियों का हेल्थ कैंप लगाकर बीएमओ डॉ. प्रतीक मालवीय की उपस्थति में डॉ अलकेश, डॉ. मीनाक्षी और लैब टेक्नीशियन उत्तम पाटीदार और अन्य सहयोगी टीम द्वारा हेल्थ चेकअप किया गया । जिसमें सभी का बीपी शुगर सभी तरह के जरूरी ब्लड टेस्ट किए गए और साथ में सभी तरह की जरुरी मेडिसिन भी दी गई । डॉक्टर टीम द्वारा चेकअप करने पर स्किन डिस आर्डर जैसे रिंग वर्म फंगल इन्फेक्शन, सामान्य बुखार ,हल्का एनीमिया और कमजोरी सिरदर्द पाई गई। उक्त बीमारी और शिकायत के उपाय के लिए एंटी फंगल एंटीबायोटिक और कैल्शियम आयरन की दवाई दी गई।




