सनाढ्य ब्राह्मण समाज में एक साथ, एक ही दिन और समय पर इंदौर सहित 16 जिलों में परिचय सम्मेलन
सभी जिलों के लिए एक ही परिचय पुस्तिका का प्रकाशन होगा – इंदौर में पांच हजार समाजबंधु शामिल होंगे

इंदौर, । श्री सनाढ्य ब्राह्मण समाज द्वारा इंदौर सहित राज्य के 16 जिलों में एक दिन, एक ही समय और एक ही परिचय पुस्तिका के आधार पर विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन 26 मार्च को किया जाएगा।
समाज के अध्यक्ष पं. देवेन्द्र शर्मा, महासचिव पं. संजय जारोलिया एवं पं. अनिल शर्मा ने बताया कि इंदौर में यह आयोजन राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभ कारज गार्डन पर आयोजित होगा। इस मौके पर प्रदेश के 16 जिलों, जिनमें भोपाल, खंडवा, उज्जैन, सीहोर, खरगोन, हरदा, बुरहानपुर, सागर, ग्वालियर भी शामिल हैं, के लिए एक ही परिचय पुस्तिका ‘सनाढ्य संसार’ का प्रकाशन भी किया जा रहा है। पं. प्रकाश पचौरी के अनुसार परिचय सम्मेलन में एक हजार से अधिक युवक-युवती हाईटेक मंच एवं अन्य आधुनिक संचार व्यवस्थाओं के माध्यम से मंच पर आकर अपना परिचय देंगे। सम्मेलन की व्यवस्थाओं के लिए महिलाओं, युवाओं के अलावा शहर के पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र के लिए विभिन्न टीमें गठित की गई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट भी बनाई गई है, जिस पर पालक एवं प्रत्याशी अपने बायोडाटा निःशुल्क अपलोड कर अपना पंजीयन करा सकेंगे। इंदौर में होने वाले सम्मेलन में पांच हजार से अधिक समाजबंधु भाग लेंगे। मेहमानों के लिए आवास आदि व्यवस्थाएं संस्था द्वारा की जा रही है। परिचय सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। एक साथ, एक ही समय पर एक ही परिचय पुस्तिका के माध्यम से परिचय सम्मेलन के आयोजन से धन एवं समय के अलावा समाज बंधुओं का परिश्रम भी बच सकेगा।