बड़वाह। आकाशवाणी इंदौर की सेवानिवृत्त वरिष्ठ उदघोषिका का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ…

कपिल वर्मा बड़वाह। आकाशवाणी की टीम बड़वाह में जी हां जिनकी मधुर आवाज, जिनकी खनक हम रेडियो पर सुनते थे। जी हां दर्पण रेडियो श्रोता संघ बड़वाह के अध्यक्ष प्रवीण श्रीमाली द्वारा आयोजित सेवा निवृत समारोह में इंदौर आकाशवाणी की मुख्य अतिथि सुधा शर्मा वरिष्ठ उदघोषिका के सेवानिवृत के अवसर पर आयोजित कार्यकम रखा गया था।
और कार्यक्रम की अध्यक्षता खंडवा से इंदौर आकाशवाणी में कार्यक्रम प्रमुख पद पर पदस्थ हुए राजेश पाठक का स्वागत किया गया। कार्यक्रम विशेष अतिथि के रूप में उदित तिवारी, मुकाम सिंह चौहान, अखिलेश बॉथम और शिवराज वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष हम फाउंडेशन भारत रहे।
इस अवसर पर निमाड़ श्रोता संघ सनावद की टीम भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। श्रीमाली ने अपने स्वागत भाषण में सुधा शर्मा की कार्यशैली और उनके द्वारा आकाशवाणी में किए गए उत्कृष्ठ कार्यों पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम में प्रवीण श्रीमाली, हुकुमचंद कटारिया, पिंटू सेन, किशोर सावले, तिलोकचंद वर्मा, कपिल तिवारी ने दोनो अतिथियों का पुष्पहार,शॉल श्रीफल,नर्मदाजी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया । साथ ही हम फाउंडेशन भारत के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज वर्मा, जिलाध्यक्ष अर्चना आरस, शाखा अध्यक्ष नीति देशवाली, सुबोध आरस, उम्मेद सिंह मुजाल्दे, राधे ठाकुर, बलजीत सिंह अरोरा,सचिव कविता चौहान, रीना वर्मा, कीर्ति अरोरा, अनीता ठाकुर द्वारा भी दोनो को शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर पुष्पहार से स्वागत सम्मान किया किया।
इस अवसर पर सुधा शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी का इतना प्यार स्नेह में हमेशा सहेजकर रखूंगी। कार्यक्रम अधिकारी राजेश पाठक ने कहा कि आप सबके इतने स्नेह से में अभिभूत हूँ । मेरी कोशिश रहेगी कि आकाशवाणी इंदौर में भी खण्डवा की तरह इंदौर केंद्र पर नित नए कार्यक्रमों की शुरूआत होगी।
इस अवसर पर आकाशवाणी केंद्र इंदौर के सभी कैजुवल अलाउंसर उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन हुकुमचंद कटारिया ने किया, व आभार प्रवीण श्रीमाली ने माना ।