मध्यप्रदेशखरगोनब्रेकिंग न्यूज़मुख्य खबरे
बड़वाह। कांवड़ियों को आयसर वाहन ने मारी टक्कर…एक की मौके पर मौत… पांच गंभीर घायल…

कपिल वर्मा बड़वाह। बलवाड़ा से 10 किलोमीटर दूर ग्राम चोरल के कटी घाटी पर आयसर वाहन ने छः कावड़ यात्रियों को टक्कर मार दी।
जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को स्थानीय अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। घटना के बाद रोड़ पर जाम जैसी स्थिति बन गई।
पुलिस के अनुसार सभी कावड़ यात्री इंदौर निवासी हैं, जो ओंकारेश्वर से जल लेकर इंदौर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चोरल के कटी घाटी पर खंडवा से इंदौर जा रही आयसर वाहन ने टक्कर मार दी।
जिसमें एक कावड़ी की मौत हो गई। पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद सभी उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।