मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा में CRPF फोर्स के आगमन पर एसडीओपी सेंधवा एवं पुलिस टीम ने पुष्प गुच्छ व फुल माला से किया स्वागत

आगामी लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला बल के साथ काम करेगी CRPF फोर्स

सेंधवा। रमन बोरखडे। आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला बल के साथ काम करेगी CRPF की कंपनी। आगामी लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए बड़वानी जिले के कई कस्बे संवेदनशील है कानून व्यवस्था की दृष्टि से सम्प्रंदायिक चुनोतियों की दृष्टि से इससे निपटने के लिये सेंधवा में D148 बटालियन की कंपनी सेंधवा आई है । अब मतदान संपन्न होने तक CRPF के जवान जिला बल के साथ रहेगे । असिस्टेंट कमांडेंट, श्री मनीष कुमार के नेतृत्व में आई CRPF की कंपनी का पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान, थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक दिलीप पूरी, थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन तथा उपनिरीक्षक आनोकचंद पाटीदार व सेंधवा अनुभाग की टीम द्वारा CRPF 148 BN के असिस्टेंट कमांडेंट श्री मनीष कुमार, इंस्पेक्टर रामश्रय पासवान तथा पूरी CRPF टीम को पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

IMG 20240510 WA0039

थाना क्षेत्रों का भ्रमण करेगी कम्पनी-
एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान द्वारा बताया की CRPF की कंपनी आज से प्रतिदिन अनुभाग के सभी थाना क्षेत्रों में क्रमिक रूप से भ्रमण कर वहां के थाना प्रभारी अधिकारी/कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर वहा के संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। वहा के आवागमन के रास्तों एवं आपात स्थिति निर्मित होने पर उससे तत्काल निपटने हेतु कार्य योजना तैयार की जावेगी ।

IMG 20240510 WA0041
IMG 20240510 WA0040

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button