बड़वाह। मेधा योग कार्यशाला हुई संपन्न…100 छात्रों ने लिया भाग…

कपिल वर्मा बड़वाह। शासन के निर्देशानुसार बड़वाह के सांदीपनि विद्यालय कन्याशाला में बुधवार को मेधा योग कार्यशाला संपन्न हुई।
मध्यप्रदेश शासन तथा आर्ट ऑफ लिविंग ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम स्थानीय कन्या शाला में संपन्न हुआ। मेधा योग कार्यशाला के शाला के नोडल जितेंद्र चौरे ने बताया कि इस कार्यशाला में आदेशानुसार शाला की 100 छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यशाला में सिखाई गई प्रक्रियाओं के नियमित अभ्यास से जीवन कौशल, भय, आत्मविश्वास की कमी, क्रोध, एकाग्रता में सुधार होगा।
कार्यक्रम की प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षक भावना सोनी ने बताया कि शाला की छात्राओं ने तीन दिवसीय कार्यशाला में बहुत ही अनुशासित तरीके से इस कार्यक्रम में हिस्सा किया, और स्थानीय शिक्षक साथियों ने भी कार्यक्रम संपन्न करवाने में सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर शाला की प्राचार्य हंसा कानूड़े, उपप्राचार्य निर्मल चौधरी, डी एस चौहान, नवीन मिश्रा, सतविंदर सिंह भाटिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग को अपने जीवन में नियमित रूप से शामिल करें और अपने घर परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित करें।