
ऐसी योजना किस काम की जो जनता पर भार बन जाएं- मांधवानी
इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने स्मार्ट सिटी एरिया में पहले तो नक्शा मंजूरी का शुल्क बढ़ाया और फिर बाद में शुल्क घटाने की घोषणा की गई । हकीकत में यह शुल्क आज तक नहीं घटाया गया है ।
मांधवानी अर्जुनपुरा से महू नाका चौराहा होते हुए बियाबानी तक के क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे थे । केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के तहत महू नाका से टोरी कॉर्नर चौराहा तक सबसे पहले सड़क का चौडीकरण और नवनिर्माण का कार्य किया गया था । मांधवानी ने कहा कि इस सड़क के निर्माण के लिए लोगों के घर तोड़ दिए गए । उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया । टूटे हुए मकान के बाद में नक्शा मंजूर करने के शुल्क में कई गुना वृद्धि की गई । जब नागरिकों के द्वारा इसका विरोध किया गया तो भाजपा की सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया । कुछ महीने पहले प्रदेश के घोषणा वीर मुख्यमंत्री ने इंदौर में आकर घोषणा कर दी थी कि स्मार्ट सिटी के क्षेत्र में नक्शे की मंजूरी पर बढ़ाया गया शुल्क वापस लिया जाएगा । यह केवल घोषणा की गई । इसका कोई आदेश जारी नहीं किया गया ।
मांधवानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी एरिया में रहने वाले लोग राज्य सरकार के पक्षपात पूर्ण रवैया के शिकार हुए हैं । सरकार के द्वारा इन नागरिकों पर अत्याचार किया गया । इस अत्याचार में हमारे क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी भी शामिल रही । उनके द्वारा नागरिकों पर लगाए जा रहे कर और शुल्क के विरोध में कभी कोई आवाज नहीं उठाई गई ।