
कपिल वर्मा बड़वाह। लायंस क्लब परिवार द्वारा सेवा भावी 25 से अधिक चिकित्सकों का चिकित्सक दिवस पर सम्मान किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेश प्यासे, कोषाध्यक्ष गोविंद गौर, अंतिम जैन, मुख्य अतिथि डॉ. यशवंत इंगला थे।
डॉ.ओपी टैगोर, डॉ. जेपी चौहान, डॉ. नबील एहमद, डॉ. महेंद्र कुमार ओसवाल, डॉ. नायला खान, डॉ. दीपिका पवार, छोटेलाल चौधरी, प्रीतम सिंह भाटिया, बाबूलाल महाजन, कैलाश पुरोहित आदि मौजूद रहे।



