सेंधवा में पर्युषण पर्व का पांचवा दिन, महावीर जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

सेंधवा। श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ सेंधवा द्वारा पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के पांचवे दिन विभिन्न गतिविधि सम्पन हुई आज शुक्रवार को सुबह 7 30 बजे से समाज की महिलाए पुरषों बच्चो ने मंदिर जी में भक्तांबर पाठ पक्षाल ओर पूजा की दोपहर को आराधना भवन में भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।
उपरोक्त जानकारी देते हुवे मीडिया प्रभारी निलेश जैन ने बताया कि आज 3 बजे से जैन आराधना भवन में भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव का कार्यक्रम शुरू हुवा जिसमे सर्वप्रथम माता त्रिशला द्वारा देखे गए 14 स्वप्न हाथी वृषभ सिंह लक्ष्मी पुष्प माला चंद्र सूर्य ध्वजा पूर्ण कलश पद्म सरोवर शीरसमुद्र देव विमान रत्न राशि अग्नि शिखा की बोली बोलिया गई भगवान महावीर स्वामी के पारने की बोली चिमनभाई दामजीभाई मोमाया परिवार ने ली भगवान महावीर स्वामी के जन्म के पश्चात आरती ओर मंगल दिए की बोलि कपुरचंद ठाकरशी शाह परिवार ने ली छट के मंदिर जी के पट खोलने की बोली चिमनभाई दामजीभाई मोमाया परिवार ने ली दीपावली के दिन द्वार उद्घाटन की बोली मातुश्री चेतना बेन प्रवीणचंद लालका परिवार ने ली राजा कुमारपाल बन कर 108 दियो से भगवान आदिनाथ की आरती उतारने की बोली अभय मणिकांत नागड़ा परिवार ने ली आज इस अवसर पर श्वेतांबर मूर्ति पूजक जैन संघ के अध्यक्ष गिरीश लालका सचिव रोहित मोमाया कोषाध्यक्ष अशोक जैन सह सचिव गौतम गोसर संरक्षक दीपक लालका अंबालाल शाह लहरचंद मोमाया श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ के अध्यक्ष अशोक सकलेचा प्रेमचंद जैन छोटूजी जोगड राजेंद्र काकरिया नंदलाल बुरड़ गुलाब खोना विजय जैन डा किंशुक लालका गिरीश नागड़ा परेश सेठिया सुरेश बागरेचा अभय नागड़ा चंद्रकुमार बागरेचा राजेंद्र मोमाया महावीर सुराणा प्रेम जैन पवन शाह पंकज शाह जितेंद्र जैन शामिल रहे कार्यक्रम का संचालन सचिव रोहित मोमाया ने किया