
बड़वानी। रमन बोरखड़े। दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को थाना पाटी क्षेत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन प्रस्तावित है। इस महत्वपूर्ण एवं गरिमामयी अवसर को सफल, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर ने आज बावनगजा में स्थित हेलिपैड, मार्ग व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था का स्थल पर जाकर जायजा लिया l
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था, नागरिक सुविधा, यातायात प्रबंधन तथा विभागीय समन्वय को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने की पूर्व तैयारी पर विशेष जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के आगमन कार्यक्रम को पूर्ण सुरक्षा, सुचारु व्यवस्था और जनसुविधा के साथ सम्पन्न कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर, एसडीओपी बड़वानी श्री दिनेश सिंह चौहान, एसडीओपी राजपुर श्री आयुष अलावा, थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, यातायात प्रभारी निरीक्षक विनोद बघेल एवं पुलिस अमला उपस्थित रहा।