बड़वाह। गड्ढों की वजह से फिसली बाइक…..आयसर वाहन की चपेट में आने से हुई दो पहिया वाहन चालक की मौत…..आक्रोशित भीड़ ने किया चक्का जाम…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह धामनोद रोड़ की जर्जर हालत के चलते नगर के एक युवक को अपनी जान गवाना पड़ी।
सोमवार को गड्ढों से बचने के फेर में सडक पर गिरे युवक को पीछे से आ रहे आयशर वाहन (एमपीबी 09 जीएच5984) ने बुरी तरह रौंद दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ड्रीमसिटी कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय युवक शिवम उर्फ शिव पिता जगदीश यादव अपने भतीजे को स्कूल से लाने के लिए घर से निकला था।
हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने जर्जर सडक को लेकर हंगामा कर दिया। करीब पांच घंटे चक्काजाम करते हुए शासन प्रशासन को खूब खरी-खोटी सुनाई। धामनोद-बड़वाह मार्ग पर महेश्वर रोड कृषि उपज मंडी के पास उस समय चीख पुकार मची जब शिवम के प्राण पखेरू उड़े।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सडक के गड्ढों से खुद की बाइक को बचाने के चक्कर में वह गिरा। संभलता इससे पहले पीछे से आ रहे आयशर वाहन का पहिया उसके सिर को कुचलते हुए ऊपर से निकल गया। शिवम ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल भेजा।
नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने मृतक के परिजन, मित्रों व एसडीएम सत्यनारायण दर्रा, एसडीओपी अर्चना रावत, टीआई बलरामसिंह राठौड़, तहसीलदार शिवराम कनासे, नायब तहसीलदार विजयसिंह पाल, पार्षद रजनी भंडारी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता के साथ अध्यक्ष कक्ष में सड़क मार्ग की दुर्दशा को लेकर लिखित प्रतिवेदन मांगा।
साथ ही जब तक सड़क का निर्माण नहीं होता तब तक एमपीआरडीसी द्वारा बड़वाह-धामनोद मार्ग का टोल वसूली बंद करने पर अधिकारियों ने मौखिक रूप से बोला। जय स्तंभ चौराहा से महेश्वर रोड टाला प्लाजा तक सड़क के गड्ढे भरने की व्यवस्था मंगलवार से शुरू की जाएगी।
रोहित अग्रवाल, राज वर्मा, सलमान खान ने शिवम के परिजन को मुआवजा देने की मांग रखी। एसडीएम सत्यनारायण दर्रा ने लिखित आवेदन में कहा- शासन स्तर एवं जिम्मेदारी कंपनी से परिजनों को शीघ्र ही मुआवजा दिलाया जाएगा। उसके बाद शव का अंतिम संस्कार नर्मदा के उत्तर तट पर किया गया।