बड़वानी में पुलिस के डिजिटल सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट शुरू, एसपी डावर ने की समीक्षा
बड़वानी: एसपी डावर ने खेतिया, पानसेमल, निवाली थानों का किया निरीक्षण, ऑनलाइन व्यवस्था पर लिया फीडबैक
बड़वानी। रमन बोरखड़े। जिले में पुलिस कार्यप्रणाली को आधुनिक बनाने की दिशा में चल रहे ऑनलाइन पायलट प्रोजेक्ट की समीक्षा हेतु एसपी जगदीश डावर ने खेतिया, पानसेमल और निवाली थानों का निरीक्षण किया। डिजिटल प्रणाली की समझ और व्यवहारिक कठिनाइयों पर चर्चा हुई।
बड़वानी जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा नवीन तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत विवेचना, समन, चालान, MLC, PM रिपोर्ट सहित अन्य कार्यों को ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है।
एसपी डावर ने किया थानों का दौरा
7 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने थाना खेतिया, पानसेमल और निवाली का दौरा कर थानों में ऑनलाइन प्रणाली की आंतरिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विवेचकों से चर्चा कर तकनीकी समझ, कार्यशैली और व्यवहारिक चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

समस्याओं पर मिला फीडबैक, समाधान का आश्वासन
निरीक्षण में यह सामने आया कि अधिकांश पुलिस अधिकारी ऑनलाइन प्रणाली को समझ चुके हैं और उसका नियमित उपयोग कर रहे हैं। हालांकि, कुछ स्थानों पर नेटवर्क कनेक्टिविटी और संसाधनों की कमी की समस्याएं सामने आईं। इस पर एसपी डावर ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इन बाधाओं को दूर किया जाएगा।
जनसंपर्क और निर्देश भी दिए गए
निरीक्षण के दौरान एसपी डावर ने हवालात, विवेचना कक्ष और मालखाना सहित थानों की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही ग्रामीण नागरिकों एवं आवेदकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि डिजिटल प्रणाली को गंभीरता से अपनाएं और जनता को पारदर्शी, त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराएं।
हाइलाइट्स
-
बड़वानी पुलिस का ऑनलाइन पायलट प्रोजेक्ट विभिन्न थानों में लागू
-
एसपी डावर ने खेतिया, पानसेमल, निवाली थानों का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की
-
नेटवर्क और संसाधनों की समस्याओं पर समाधान का आश्वासन
-
ग्रामीणों से संवाद, हवालात और विवेचना कक्ष का निरीक्षण
-
पुलिस अधिकारियों को दक्षता व पारदर्शिता से कार्य करने के निर्देश


