
सेंधवा। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी संस्थान सेंधवा के सेवा केंद्र द्वारा एक प्रेरणादायक कार्यक्रम शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंधवा में आयोजित किये गया।
मुख्य कार्यक्रम 20 अगस्त 2025 को शासकीय उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ। सभी छात्रों को वीडियो के माध्यम से नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।
मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी साधना दीदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि नशा हमारे मन और मस्तिष्क पर दुष्प्रभाव डालता है ।और यह हमें हमारे लक्ष्य की ओर बढ़ने से रोकता है। उन्होंने “नशे को ना कहें, जिंदगी को हां कहें” का प्रेरणात्मक संदेश देते हुए सभी को एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों को भी संस्था द्वारा नशा मुक्ति, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवनशैली से संबंधित सेवाओं और गतिविधियों की जानकारी दी गई। संस्था द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए सभी ने सहयोग का आश्वासन भी दिया।

प्रवीण भाई ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से हम न केवल अपने जीवन को नशा मुक्त बना सकते हैं, बल्कि अपने आसपास के विद्यालयों, कॉलेजों, घरों और समाज को भी व्यसन मुक्त वातावरण देने में योगदान कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हम एक “व्यसनमुक्त भारत और स्वस्थ भारत” की दिशा में सार्थक प्रयास कर सकते हैं, यदि हम आत्मशक्ति को पहचानें और सकारात्मक सोच अपनाएं।
कार्यक्रम के अंत में साधना दीदी द्वारा सभी विद्यार्थियों को सामूहिक रूप से नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई ।उसके पश्चात संस्था की शिक्षिका अंतिम बाला शर्मा के द्वारा ब्रह्माकुमारी संस्था से पधारे सभी सेवाधारियों का आभार व्यक्त किया गया। साधना दीदी के द्वारा प्राचार्य महोदय, किरण नाइक एवं अंतिम बाला शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। एवं समस्त स्टाफ को प्रेरणादायक पुस्तके प्रदान की गई।

इस अवसर पर राजयोगी तूफान भाई, प्रदीप भाई, बबन भाई, पूर्व महिला परियोजना अधिकारी दुर्गा गुप्ता, सुनीता बहन, प्राचार्य किशन सिंह राजपूत एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था



