
सेंधवा। नार्मदीय ब्राह्मण समाज सेंधवा इकाई ने श्रावणी पर्व के अवसर पर रविवार को पवित्र झिरी, देवझिरी मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया। कार्यक्रम बाबा बालीपुर धाम के सूक्ष्म सानिध्य में एवं पंडित शैलेष बडोले के आचार्यत्व में संपन्न हुआ। समाजजन वर्षभर में अनजाने में हुए बुरे कर्मों के प्रायश्चित हेतु हेमाद्रि श्रवण और दशविधि स्नान में सम्मिलित हुए। अनुष्ठान के बाद नर्मदा भवन में सर्वदेव पूजन, सप्तऋषि पूजन एवं यज्ञोपवीत पूजन किया गया। इस दौरान उपस्थित समाजजनों ने नवीन यज्ञोपवीत धारण किया तथा देव तर्पण और ऋषि तर्पण संपन्न किए। मां नर्मदा एवं बाबा बालीपुर धाम की आरती के पश्चात नर्मदाष्टक का पाठ हुआ और प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे और श्रावणी पर्व के धार्मिक पुण्य का लाभ लिया