सेंधवा

सेंधवा; 19 जनवरी को लायंस क्लब द्वारा निःशुल्क कैंसर जांच शिविर श्री नारायण दास हॉस्पिटल में आयोजित होगा

सेंधवा। लायंस क्लब द्वारा शांति आवेदना ट्रस्ट इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर 19 जनवरी 2025 रविवार को संत श्री नारायण दास हॉस्पिटल सेंधवा में प्रातः 10रू00 बजे से 1रू00 बजे तक आयोजित हो रहा है। इस शिविर में इंदौर के प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ (सर्जन ) डॉ.एस.एस. नायर, डॉ. भव्या दोषी, डॉ. विजय छजलानी, डॉ. अविषा मालू, डॉ. सुरभि वाघवानी एवं डॉ. संध्या राजपूत अपनी सेवाएँ देगी। इस शिविर में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग, बच्चेदानी में कैंसर, मैमोग्राफी, काल्पोस्कोपी, ओरल कैंसर डायग्नोसिस विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा तथा परामर्श दिया जाएगा। लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ अतुल पटेल तथा सचिव निलेश मंगल ने क्षेत्र की जनता से शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं का निःशुल्क लाभ लेने की अपील की तथा जानकारी देते हुए बताया कि हमारे देश में प्रतिवर्ष 2.25 लाख महिलाएँ स्तन कैंसर तथा लगभग 3.5 लाख महिलाएँ बच्चेदानी के कैंसर से ग्रसित होकर और असमय मृत्यु को प्राप्त हो जाती है, यदि समय रहते उनकी जाँच तथा समुचित उपचार किया जाए तो उनके प्राण बचाए जा सकते हैं। लायंस क्लब द्वारा लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता और बीमारी के उचित निदान के उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया है।असुविधा से बचने के लिए समय पूर्व रजिस्ट्रेशन 89598-24356 पर कराया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button