
श्री राम दर्शन अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता संपन्न
इंदौर। श्री राम दर्शन अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी इंदौर महानगर द्वारा विधानसभा, मंडल, वार्ड एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को विशेष ट्रेन- आस्था-स्पेशल-ट्रेन से अयोध्याधाम में रामलला के दर्शन कराने हेतु 10 फरवरी, 2024 को अयोध्या ले जाया जाएगा।
श्री राम दर्शन अभियान के नगर संयोजक श्री गोपाल गोयल ने बताया कि संगठन के निर्देशानुसार एवं नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के मार्गदर्शन में दिनांक 10 फरवरी 2024 को भारतीय जनता पार्टी इंदौर महानगर के विधानसभा, मंडल , वार्ड एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता ट्रैन द्वारा इंदौर से अयोध्या जी में नवनिर्मित दिव्य-भव्य राममंदिर में रामलला के दर्शन हेतु जा रहे हैं।
रेल मंत्रालय द्वारा इसके लिए ” आस्था-स्पेशल-ट्रेन ” की विशेष व्यवस्था की गई है ट्रेन पूरी स्लीपर कोच है जिसमें ओड़ने, बिछाने की सामग्री, भोजन, अल्पाहार की पूर्ण व्यवस्था रहेगी। इसमें इंदौर महानगर के 28 मंडल , वार्ड एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता सहित कुल 1344 कार्यकर्ता जा रहे हैं । ट्रेन 10 फरवरी, 2024 को इन्दौर से दोपहर 1:00 बजे प्लेटफार्म क्रमांक 1 से प्रस्थान करेंगी तथा उज्जैन-नागदा- रतलाम- झांसी -कानपुर-लखनऊ होते हुए अयोध्या जाएगी । ट्रेन 11 फरवरी, 2024 को प्रातः 11:00 पर अयोध्या पहुंचेगी जहां “नव अयोध्या परिसर”, टेंट सिटी , हाईवे NH 27 में सभी के रुकने की व्यवस्था की गई है जिसमें भोजन, अल्पाहार, मंदिर भ्रमण अयोध्या रेलवे स्टेशन से विश्राम परिसर तक एवं वापसी व्यवस्था उप्र सरकार द्वारा सभी को प्रदाय की जाएगी। सभी दर्शनार्थी कार्यकर्ता 12 फरवरी को प्रातः 6:00 बजे नवनिर्मित राममंदिर में मंगल आरती में सम्मिलित होकर विशेष दर्शन करेंगे । तथा इसी ट्रेन से दिनांक 12 -02 -2024 ठीक रात्रि 09 .00 बजे अयोध्या जी से इंदौर के लिए प्रस्थान करेगी एवं 13 -02-2024 को रात्रि 8 बजे इंदौर पहुँचेगी। सभी कार्यकर्ता अपने समूह के साथ पूरी यात्रा के दौरान ढोल मंजीरे बजाते हुए भजन कीर्तन करेंगे।
श्री गोयल ने आगे बताया कि इस ट्रेन की विशेष साज-सज्जा भारतीय जनता पार्टी इंदौर महानगर द्वारा रेल्वे के सहयोग से की जा रही है । इन्दौर तथा रतलाम के डी आर एम इसके लिए स्टेशन पर मंच इत्यादि की व्यवस्था कर रहे हैं। दिनांक 10 फरवरी, 2024 को भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मंचीय कार्यक्रम के तहत कारकर्ताओं का स्वागत एवं शुभकामनाये प्रातः 11. 00 बजे दी जाएगी।
इस यात्रा के प्रभारी श्री गोपाल गोयल, श्री अशोक अधिकारी, श्री दिलीप शर्मा रहेंगे, ट्रैन प्रमुख श्री भारत भूषण जी बाथम होंगे इस अवसर पर नितिन द्विवेदी की उपस्थिति रही।