मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती के पर निबंध एंव भाषण प्रतियोगिता आयोजित

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में मंगलवार को लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 300 वी जयंती के अवसर पर निबंध एंव भाषण प्रतियोगिता आयोजित कि गई। मध्यप्रदेश में 26 से 31 मई तक देवी अहिल्याबाई जयंती को जन कल्याणी पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में देवी अहिल्याबाई के जीवन और दर्शन विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम शैलेश विनायक सोनी एंव द्वितीय विजय इलामसिंग रहे। इसी के अन्तर्गत निबंध में प्रथम शैलेश सोनी , द्वितीय तुकाराम देवरे और भारत बरडे एंव तृतीय देवांग सोनी रहे। यह कार्यक्रम भारतीय ज्ञान पंरपरा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया। इसमें प्राचार्य डॉ यशोदा चौहान, डॉ राहुल सूर्यवंशी, डॉ राकेश जाधव उपस्थित थे ।यह जानकारी प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ महेश बाविस्कर ने दी।

80dc6735 d30b 4b10 9dae 72fe1ea8d6ec

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button