बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी जनसुनवाई, सहायता योजनाओं, आवास और इलाज से जुड़े मामलों पर हुई सुनवाई

जनसुनवाई में आए 62 आवेदन, कलेक्टर ने दिए तत्काल निराकरण के निर्देश

बड़वानी। मंगलवार को हुई जनसुनवाई में प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास ने जनसुनवाई करते हुये 62 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

राष्ट्रीय सहायता योजना से राहत राशि दिलवाई जाये

जनसुनवाई में ग्राम बोकराटा निवासी श्री प्रधान मोखड़े ने आवेदन देकर बताया कि उनके पिता श्री बगड़िया अपने खेत पर कृषि कार्य करने के लिये गया था, कुए के पास कार्य करते समय वह अचानक कुए में गिर जाने से पानी में डूबने से उनकी आकस्मिक मृत्यु 15 जून 2025 को हो गई थी । इस पर जनसुनवाई कर रही प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजला जावला ने आवेदन को तहसीलदार पाटी को भेजकर आवेदक को हर संभव सहायता प्रदान की जाये, जिससे पात्रतानुसार राहत राशि का लाभ प्रदान किया जा सके ।

लालड़ी बहना योजना की राशि दिलवाई जाये

जनसुनवाई में ग्राम हरिबड़़ निवासी श्रीमती गजुबाई पति श्री किशोर ने आवेदन देकर बताया कि उनको पूर्व में 19 माह तक लालड़ी बहना योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि मिल रही थी । किन्तु पिछले 4 माह से यह राशि मिलना बंद हो गई है। इस संबंध में उन्होने जनपद पंचायत कार्यालय ठीकरी में भी पूछताछ की गई, किन्तु कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है। उन्होने मांग है कि उनके आवेदन पर उचित कार्यवाही करते हुये एवं जांच करते हुये लाड़ली बहना योजना की जो राशि बंद हो गई है, उसे पुनः चालू करवाया जाये । इस पर जनसुनवाई कर रही प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला ने आवेदन को जिला महिला बाल विकास विभाग को भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया।

सम्बल योजना के अंतर्गत सहायता दिलवाई जाये

जनसुनवाई में ग्राम बोकराटा निवासी श्रीमती कांति पति श्री संजय कुमार राठौड ने आवेदन देकर बताया कि उनके पति श्री संजय पिता विष्णु राठौड़ की मृत्यु 17 अक्टूबर 2024 को आकस्मिक रूप से हो गई थी । उनका संबंल योजना अंतर्गत कार्ड भी पूर्व से बना हुआ है। उन्होने इस संबंध में संबल योजना की सहायता राशि के लिये आवेदन भी विधिवत रूप से जमा भी करवाया गया है। किन्तु अभी तक मुझे किसी प्रकार की आर्थिक सहायता की राशि प्राप्त नही हुई है। इस पर जनसुनवाई कर रही प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला ने आवेदन को सीईओ जनपद पंचायत पाटी को भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने बाबद

जनसुनवाई में ग्राम चिचली निवासी श्री रणजीत पिता शोभाराम ने आवेदन देकर बताया कि उनका नाम ग्राम पंचायत चिचली के प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में आ चुका है। किन्तु ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव के द्वारा मुझे लाभ नहं दिया जाकर आज कल करते हुये करीब 2 माह से यहॉ वहॉ दौड़ाया जा रहा है। जबकि मेरे द्वारा कुर्सी हाईट मकान का निर्माण कार्य किया जा चुका है। वर्तमान में वे झुग्गी झोपड़ी में निवास कर रहे है। इस संबंध में उन्होने पूर्व में कई बार मौखिक रूप से चर्चा की गई है। इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास ने आवेदन को सीईओ जनपद पंचायत ठीकरी को भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलवाया जाये

जनसुनवाई में ग्राम उची निवासी श्री रमेश पिता बाबुलाल ने आवेदन देकर बताया कि मुझे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पूर्व में नियमानुसार प्राप्त होता था। किन्तु अभी जो 2 अगस्त को राशि डाली गई है, उसमें मुझे राशि प्राप्त नहीं हुई है। इस संबंध में उन्होने बैंक में जाकर राशि की जानकारी प्राप्त की तो उन्होने बताया कि आपके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि का अंतरण नही हुआ है। इसलिये आपको राशि नहीं मिल सकेगी । इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास ने आवेदन को तहसीलदार राजपुर को भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया।

ईलाज हेतु आर्थिक सहायता सहायता दिलवाई जाये

जनसुनवाई में ग्राम केरवा निवासी श्रीमती संतुबाई पति श्री राधेश्याम ने आवेदन देकर बताया कि मेरी भतीजी कुमारी रीना पिता गजानंद भालसे जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। कुमारी रीना भालसे के इलाज के लिये मुझे किसी प्रकार की योजना से आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाये तो वे उनकी भतीजी कुमारी रीना भालसे का ईलाज करवा सके । इस पर जनसुनवाई कर रही प्रभारी कलेक्टर श्रीमती काजल जावला ने आवेदन को सीईओ जनपद पंचायत ठीकरी को भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया।

बालिका की समग्र आईडी बनवाई जाये

जनसुनवाई में बड़वानी निवासी श्रीमती सोनू पति जितेन्द्र ने आवेदन देकर बताया कि मेरी पुत्री कुमारी लतीका पिता जितेन्द्र का सामग्र आईडी, जाति का प्रमाण पत्र एवं अन्य कोई भी दस्तावेज नहीं बन रहे है। जिससे मेरी पुत्री शिक्षा से वंचित हो रही है। उनके पास पूर्वजो का कोई आधार नही होने के कारण उनकी पुत्री के जाति, निवासी का प्रमाण पत्र एवं समग्र आईडी नहीं बन पा रही है। इस पर जनसुनवाई कर रही प्रभारी कलेक्टर श्रीमती काजल जावला ने आवेदन को सीएमओ बड़वानी को भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button