इंदौर

इंदौर पुलिस राहत कोष के लिए जगतगुरू ने की 1 करोड़ देने की घोषणा

- कृष्णगिरी पीठाधीश्वर, पूज्यपाद जगतगुरु श्री श्री 1008 आचार्य वसंत विजयानंद गिरिजी महाराज के सानिध्य में हुआ 11 दिवसीय महामहोत्सव

‘अति विशाल नवरात्रि महामहोत्सव का समापन’

– इंदौर पुलिस राहत कोष के लिए जगतगुरू ने की 1 करोड़ देने की घोषणा

– विश्व के सबसे बड़े पंडाल का बना वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड

हर एक सेवादार का मंच से हुआ सम्मान… जगतगुरू ने दिया आशीर्वाद

– गुरुवार रात पहुंचे अभिनेता अर्पित रांका और हैदराबाद के विधायक टी राजा

– कृष्णगिरी पीठाधीश्वर, पूज्यपाद जगतगुरु श्री श्री 1008 आचार्य वसंत विजयानंद गिरिजी महाराज के सानिध्य में हुआ 11 दिवसीय महामहोत्सव

इंदौर, । लाखों भक्तों और अनुयायियों की उपस्थित में चला 11 दिवसीय भव्य और अद्भुत ‘नवरात्रि महामहोत्सव’ गुरुवार की रात ऐतिहासिक समापन का साक्षी बना। जगतगुरू ने मंच से हर उस एक सेवादार का सम्मान किया, जो लगातार सुबह से देर रात तक आयोजन स्थल पर नि:स्वार्थ सेवा देने के लिए डटे रहे। मंच से ही इंदौर पुलिस राहत कोष में 1 करोड़ देने की घोषणा भी जगतगुरू ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में की।

कृष्णगिरी पीठाधीश्वर, पूज्यपाद जगतगुरु श्री श्री 1008 आचार्य वसंत विजयानंद गिरिजी महाराज ने गुरुवार की रात देवी भागवत कथा के दौरान जोन-1 के डीसीपी कृष्ण लालचंदानी, एडि डीसीपी आलोक शर्मा, एसीपी निधि सक्सेना, यातायात एसीपी सुप्रिया चौधरी, थाना प्रभारी राजेंद्र नगर की मौजूदगी में मंच से घोषणा की कि इंदौर पुलिस राहत कोष में वे 1 करोड़ आगामी 5 मार्च को प्रदान करेंगे और आगे भी वे इंदौर पुलिस के लिए सहायता करते रहेंगे। इसी के साथ इस टीम का सम्मान किया गया और सिद्ध स्वर्ण लेपित कलश भी भेंट किए गए। विदेश से आए कुछ अनुयायियों को भी जगतगुरू ने स्वर्ण लेपित कलश अपने हाथों से दिए। इस दौरान जगतगुरू ने इंदौर पुलिस से मिले सहयोग की प्रशंसा भी की।

बना वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड :

गुरुवार की रात इंदौर की धरती पर 25 एकड़ में बने इस विशाल पंडाल को विश्व के सबसे बड़े विशाल पंडाल होने का खिताब मिला है। इस पंडाल को वर्ल्ड बुक का रिकॉर्ड ने शामिल किया है। गुरुवार की रात इंदौर सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, विधायक मधु वर्मा, विधायक उषा ठाकुर की उपस्थिति में इसकी घोषणा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड से आई टीम ने सर्टिफिकेट और मेडल के साथ की। उन्होंने कहा कि इंदौर की इस पावन धरती पर विश्व का सबसे बड़ा पंडाल निर्मित किया गया है।

विदेश से आए भक्त ने लिया अभिषेक लाभ :

1 करोड़ कुमकुम अर्चन, 1 करोड़ मंत्र जाप और 10 लाख हवन आहुतियां पूर्ण हुईं। इन 11 दिन में 11,000 स्वर्ण-लेपित अष्टलक्ष्मी कलशों को 1 करोड़ मंत्र जाप, 1 करोड़ कुमकुम अर्चन एवं 10 लाख आहुतियों से सिद्ध किया गया। महायज्ञ में आहुतियां पूर्ण होने के बाद जगतगुरू का अभिषेक किया गया, जिसका लाभ यूएसए के शिकागो के पास से आए अशोक संघवी और उनके भांजे को मिला। जगतगुरू का हवन में रखे गए कलश के दैवीय शक्ति युक्त दिव्य जल से अभिषेक किया गया। इस दौरान भक्तों की आँखें नम हो आई और जयकारे लगे।

भक्तों के घर पधारी मां… कहीं ग्रहण किया पानी, तो कहीं जल उठा दीपक :

कृष्णगिरी पीठाधीश्वर, पूज्यपाद जगतगुरु श्री श्री 1008 आचार्य वसंत विजयानंद गिरिजी महाराज ने बुधवार की रात देवी भागवत कथा के दौरान अपने भक्तों और अनुयायियों के घरों में साक्षात् देवी का आगमन करवाया। देवी भागवत कथा पंडाल में बैठे भक्तों और अनुयायियों से देश-दुनिया के किसी भी कोने में बैठे उनके परिवारजनों से उनके घर स्थित मंदिर में जल, देवी भोग, दीपक और खाली बटुआ रखवाया। मां के आशीर्वाद और उनके आगमन के लिए प्रार्थना की गई। कुछ देर बाद भक्तों के परिवारजनों ने पंडाल में बैठे अपने परिवारजनों को फोन कर बताया कि कई घरों में खुशबू फैली है। कई जगह से पात्र से जल कम हुआ है। कई जगह भोग कम हुआ है, तो कहीं दीपक अपने आप जल उठा है। वहीं, खाली पर्स में भी कहीं न कहीं कोई प्रसाद देवी के आशीर्वाद स्वरुप रखा मिला। भक्तों ने इंदौर, बेंगलुरु, उत्तरप्रदेश, बिहार, छिंदवाड़ा, महाराष्ट्र, बनारस, लंदन, अमेरिका से फोन पर वीडियो भेजें और तस्वीर भेजी। कई घरों में लोबान की खुशबू फैल गई, तो कई घर गुलाब की खुशबू से महक उठे। साथ ही पंडाल देवी और जगतगुरु के जयकारों से गूंज उठा।

  पहुंचे इंदौर सांसद, हैदराबाद विधायक और अभिनेता भी :

गुरुवार की रात समापन उ से पहले यहां कृष्णगिरी पीठाधीश्वर, पूज्यपाद जगतगुरु श्री श्री 1008 आचार्य वसंत विजयानंद गिरिजी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी पहुंचे। इसके अलावा यहां पहुंचे वालों में महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले अभिनेता अर्पित रांका भी परिवार के साथ शामिल रहे। रांका बीते 5 साल से जगतगुरू के अनुयायी है। देर रात डेढ़ बजे हैदराबाद के विधायक टी राजा भी पहुँचे, जिनका स्वागत महोत्सव समिति के अध्यक्ष ललित शर्मा ने किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!