विविध
गणेश उत्सव में 135 पांडाल समितियों का सम्मान, युवाओं को राष्ट्रभक्ति का संदेश
सेंधवा में तिलक हिन्दू एकता समिति के आयोजन में अतिथियों ने तिलक और शिवाजी महाराज के आदर्शों पर डाला प्रकाश

सेंधवा में आयोजित गणेश उत्सव सम्मान समारोह में 135 पांडाल समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीओपी अजय वाघमारे और मुख्य वक्ता एडवोकेट कुणाल भवर ने युवाओं को राष्ट्रभक्ति और एकता का संदेश दिया। उन्होंने लोकमान्य तिलक और छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेने पर बल दिया। आयोजन का उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय चेतना और भाईचारे की भावना को मजबूत करना रहा।