बड़वाह। अवैध हथियारों पर बेड़ियां पुलिस की विरुद्ध बड़ी कार्यवाही….10 देशी पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार…

कपिल वर्मा बड़वाह। बेड़ियां पुलिस ने नवागत पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वर्मा के निर्देशन में अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शनिवार को थाना क्षेत्र के ग्राम डाबी से मुखबिर की सूचना पर राजस्थान के 22 वर्षीय रोहित पिता गिराज को करीब दो लाख पचास हजार रुपए कीमत की 10 देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति जो की बाहर से आया हुआ है उसे ग्राम डाबी में एक व्यक्ति ने अवैध पिस्टल लाकर दी है, और अभी वो व्यक्ति अवैध पिस्टल लेकर खरगोन रोड़ पर पैदल जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल गठित पुलिस टीम मौके पर पहुंची वहां एक व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रोहित निवासी ग्राम धनवाँ जिला कोटा राजस्थान का होना बताया। पुलिस द्वारा रोहित के पास मिले बैग को चेक करने पर उसमे 10 देशी पिस्टल बरामद किए गए। जिसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना बेड़िया पर आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। गिरफ़्तार आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है जिसका पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर अवैध पिस्टल खरीदने के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।


