सेंधवा
सेंधवा में शिक्षक दिवस उत्सव: बच्चों ने गुरुओं को समर्पित किए भावपूर्ण संदेश
शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया गया नमन, बच्चों ने शिक्षकों को दी सम्मान की सौगात

सेंधवा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने गुरुओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए भाषण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सम्मान समारोह का आयोजन किया।
प्रभारी प्रधान पाठक चंद्रशेखर कुलकर्णी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने छात्रों को डॉ. राधाकृष्णन के जीवन और उनके शिक्षा दर्शन के बारे में विस्तार से बताया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और छात्र भाषण
शिक्षक गिरीश त्रिवेदी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और कार्यक्रम का संचालन किया। छात्र राजवीर करण, रोहन वाडीले, रुद्र विकास ने गुरु-शिष्य परंपरा और राधाकृष्णन के जीवन पर अपने विचार रखे।
बच्चों ने शिक्षकों को पेन भेंट किए। सभी छात्रों को स्वल्पाहार और चॉकलेट भी वितरित की गई। शिक्षिका मीनाक्षी पाटिल ने अनुशासन पर प्रेरणादायक संदेश दिए। इस अवसर पर मोनिका गोयल और निकिता राठौड़ भी उपस्थित रहीं।