मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; 5 दिसंबर को सेंधवा के चार ब्लॉक में आयोजित होगी कांग्रेस संगठन की बैठक

सेंधवा। सेंधवा विधानसभा के अंतर्गत गुरूवार 5 दिसंबर को कांग्रेस कमेटी के संगठन की मीटिंग आयोजित होगी। जिला प्रभारी भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी, प्रदेश सचिव सह प्रभारी श्री वालसिंह मेडा, सेंधवा विधायक श्री मोंटू सोलंकी, जिला अध्यक्ष श्री नानेश चौधरी की उपस्थिति में बैठक संपन्न होंगे।
सेंधवा विधानसभा के चारों ब्लाक में बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की मजबूती के लिए चर्चा की जावेगी। कांग्रेस पदाधिकारियों ने सभी कांग्रेस कार्यकर्तागणों से अपील की है कि वे इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

किस ब्लॉक में कब होगी बैठक-
1) चाचरियापाटी ब्लाक में सुबह 10 बजे, पंचायत भवन में बैठक होगी।

2) सेंधवा ब्लाक में 12 बजे कांग्रेस भवन में बैठक होगी।

3) वरला ब्लाक में 2 बजे पंचायत भवन में बैठक होगी।

4) धवली ब्लाक में 4 बजे पंचायत भवन में बैठक होगी।

0155d642 e714 43f3 a34a 265067964fa9

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button