सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा बायपास पर हथियारों की बड़ी खेप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

सेंधवा पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 2,30,000 रुपये मूल्य के अवैध हथियार और कारतूस जब्त किए।

सेंधवा। रमन बोरखड़े।  पुलिस ने सेंधवा पीपलधार बायपास पर दबिश देकर महाराष्ट्र और ग्वालियर निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनके पास से छह देशी पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए।

बड़वानी जिले में पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर व एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत 31 अगस्त 2025 को कार्रवाई की गई।

WhatsApp Image 2025 09 01 at 14.35.28

सेंधवा बायपास से दो आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक ओ.पी. सिंह चौंगडे की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सेंधवा पीपलधार बायपास पर दबिश दी। इस दौरान औंकार पिता प्रकाश हिंगने, उम्र 23 वर्ष, निवासी सांगली महाराष्ट्र तथा अभिषेक पिता रमाकांत उच्चारीया, निवासी न्यू सुरेश नगर ग्वालियर (म.प्र.) को पकड़ा गया। दोनों के पास से छह नग 32 बोर के देशी पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन मिले, जिनकी कुल कीमत 2,30,000 रुपये आंकी गई।

01 pis 1 01 pis

न्यायालय में पेश, टीम की सराहना

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 25(1), 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक ओ.पी. सिंह चौंगडे, उनि संजीव पाटील, प्रधान आर. 703 गजेन्द्र यादव, प्रआर. 402 राकेश मोर्य, आर. 554 पंकज पुरोहित, आर. 625 पंकज निर्मल और आर. 639 विनोद पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

01 pis 1

 

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button