
बड़वानी शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से निर्वाचन कराने की महती जिम्मेदारी सेक्टर अधिकारी को सौंपी गई हैं। एक सेक्टर में अधिकतम 8 से 12 मतदान केन्द्र रखे गए है। सम्पूर्ण जिले के 1224 मतदान केन्द्रो को बांटकर सेक्टर अधिकारियो की ड्यूटी लगाई गई है। नियुक्त किये गए अधिकारी अपने सेक्टर में निर्वाचन की प्रक्रिया का बेहतर संचालन करवा सके। इसके लिए उन्हे प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं के लिए भी सेक्टर अधिकारी जिम्मेदार है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते बुधवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में विधानसभा राजपुर एवं बड़वानी हेतु नियुक्त सेक्टर अधिकारियो की बैठक के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सेक्टर अधिकारी एक-एक मतदान केन्द्र का पुनः निरीक्षण करें। मतदान में महिला कर्मियो की भी ड्यूटी होगी। अतः महिला कर्मियो को ध्यान में रखते हुये महिला-पुरूष कर्मियो के लिये अलग-अलग शौचालय की भी व्यवस्थाएं देखी जाये। साथ ही गर्मी के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर पेयजल की भी व्यवस्था करवाई जाये।
प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर आफीसरो को मतदान केन्द्रो का भौतिक सत्यापन रूट चार्ट तैयार करने, एएमएफ को सुनिश्चित करने, मतदान केन्द्र एवं वल्नरेवल क्षेत्र, वल्नरेवल मतदाता एवं उत्तरदायी तत्वो, की पहचान, नीयत प्रपत्र व्हीएम 2 एवं व्हीएम 3 तैयार करने, व्हीआईएस के वितरण का पर्यवेक्षण, एएसडी की सूची का सत्यापन, पी-3 पर चिन्हित मतदान केन्द्रो पर वेब कास्टिग व्यवस्था का प्रमाणीकरण, सभी मतदान दलो की उपस्थिति सुनिश्चित करने, दलो द्वारा मतदान सामग्री प्राप्त की पुष्टि करने, सेक्टर हेतु रिर्जव ईव्हीएम, पावर बैंक तथा रिजर्व ईव्हीएम का प्रमाण पत्र प्राप्त करने, जीपीएस युक्त वाहन, सुरक्षाकर्मी प्राप्त करने, मतदान दलो की नीयत वाहन से रवानगी, सभी मतदान दलो का केंद्र पर पहुचना सुनिश्चित करने, आवश्यक सामग्री की उपलब्धता, ईव्हीेएम संचालन प्रक्रिया व मतदान प्रक्रिया के संदेह को दूर करने, मतदान केंद्र पर आवश्यक सूचनाओ के प्रदर्शन का पर्यवेक्षण, आदर्श आचार संहिता की स्थिति का आकलन एवं सूचना, रिजर्व ईव्हीएम, व्हीव्ही पीएटी के साथ आर ओ द्वारा नीयत स्थान पर ठहरने आदि के संबंध मे जानकारी दी गई।
दिया गया ईवीएम का प्रेक्टिकल प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट एवं कन्ट्रोल यूनिट मशीनों को आपस में किस प्रकार जोड़कर मतदान की कार्यवाही प्रारंभ की जाती है। इसका भी प्रेक्टिकल करके बताया गया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों के प्रश्नो एवं जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश सहित नियुक्त सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।