सेंधवाधर्म-ज्योतिष
सेंधवा: नगर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई राधाष्टमी, मंदिरों में हुआ पूजन-अभिषेक, घर-घर गूंजे भजन
नगर के प्रमुख मंदिरों और परिवारों ने राधाष्टमी पर्व को उत्साह और श्रद्धा से मनाया, भजन-पूजन और 56 भोग के साथ हुई आराधना।

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। नगर में रविवार को राधाष्टमी पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों में पूजन-अभिषेक और भजन हुए, वहीं कई परिवारों ने अपने घरों पर राधा रानी के जन्मोत्सव पर विशेष भोग अर्पित कर आयोजन किए।
सेंधवा नगर में रविवार को राधा रानी का जन्मोत्सव राधाष्टमी के रूप में धूमधाम से मनाया गया। प्रतापगंज स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर और दिनेशगंज स्थित श्री मनोकामनेश्वर मंदिर में विशेष पूजन-अभिषेक और भजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर राधा-कृष्ण की आराधना की और सुख-समृद्धि की कामना की।
परिवारों में भी मनाई गई राधाष्टमी
नगर के कई परिवारों में भी श्रद्धा भाव के साथ राधाष्टमी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर भजन-कीर्तन हुए और घरों में राधा-कृष्ण के दर्शन व पूजन का आयोजन किया गया।
मिश्रा परिवार ने जन्मोत्सव मनाया
नगर पालिका के सेवा निवृत्त सहायक यंत्री राजेश मिश्रा और आनंद मिश्रा ने अपने निवास पर गणेशजी और राधा-कृष्ण को 56 भोग अर्पित कर जन्मोत्सव मनाया। परिवार और श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पूजन और भोग के साथ भक्ति माहौल बना रहा।