बड़वानी; शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारी नही बरते लापरवाही-कलेक्टर डॉ. फटिंग

बड़वानी; शासन के द्वारा अनके जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, उन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य है जनता के जीवन स्तर को उंचा उठाना। लोकसभा निर्वाचन के तहत लगी हुई आदर्श आचरण संहिता अब समाप्त हो गई है। अतः ऐसे शासकीय विभाग जो कि जनता से सीधे जुड़े हुए है, वे अब अपने कार्य को गति से पूर्ण करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राही को लाभान्वित करे। शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही नही दिखाये। ऐसा करने वाले अधिकारी-कर्मचारी पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन एवं लोकसेवा गारंटी अधिनियम में दर्ज सेवाओं का लाभ आवेदक को समय सीमा में नही देने पर अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताया कि वे अपने पदीन दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही न बरते। साथ ही लोकसेवा प्रबंधक को निर्देशित किया कि सीएम हेल्प लाईन में शिकायतों का निराकरण नही करने वाले अधिकारियों एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम में समय पर आवेदक को सेवा नही देने वाले पदाभिहित अधिकारी पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाये।
समय सीमा बैठक में दिये गये अन्य निर्देश
-5 जून से जिले में भी जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारंभ हुआ है, अतः अभियान के तहत जिले की ऐसी जल संरचनाएं जो वर्तमान में अनुपयोगी हो गई है, उनको अविरल बनाये जाने के लिए जल संरचनाओं को जीर्णोद्धार एवं पूर्णोद्धार का कार्य 16 जून तक पूर्ण किया जाये।
-जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 08 जून को नगरीय क्षेत्रों में जनसहयोग के माध्यम से पुराने कुएं, बावड़ियों एवं तालाबों सहित अन्य जल संरचनाओं की साफ-सफाई के लिए श्रमदान कराया जाये।
-9 जून को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सामाजिक एवं धार्मिक महत्व की जल संरचनाओं के समीप कलश यात्रा का आयोजन किया जाये। साथ ही नगरीय स्तर पर जल संरक्षण विषय पर चित्रकला, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये।
-मानसून आने के पूर्व नगरीय क्षेत्रों के नालो एवं नालियों की साफ-सफाई का कार्य किया जाये।
-धारणाधिकार के ऐसे प्रकरण जो कि 2 वर्ष पूर्व के है, उनका निराकरण एसडीएम द्वारा करके कलेक्टर कार्यालय को शीघ्र ही भेजे जाये।
-सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के ईकेवायसी के कार्य को जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ शीघ्रता से पूर्ण करे।