सेंधवाबड़वानीमुख्य खबरे

श्रीनाथ और ख्याति जिनिंग में दबिश के दौरान 18.80 लाख का राशन का गेंहू-चावल जब्त, मालिक जैन के विरूद्ध मामला दर्ज

बड़वानी। रमन बोरखड़े। जिले के खेतिया स्थित पानसेमल रोड पर दो   जिनिंग फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 700 क्विंटल गेहूं और 15 क्विंटल चावल जब्त किया है। प्रथम दृष्टया यह पीडीएस अनाज माना गया है। अनाज का अनुमानित बाजार मूल्य 18.80 लाख रुपये है। जांच में एफसीआई के स्टैंसिल लगे बोरे भी मिले हैं।

बड़वानी जिले में अवैध रूप से पीडीएस अनाज के संग्रहण और व्यापार की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रभारी कलेक्टर के निर्देशन और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पानसेमल के मार्गदर्शन में तहसीलदार पानसेमल और सहायक आपूर्ति अधिकारी ने खेतिया-पानसेमल रोड स्थित दो जिनिंग फैक्ट्रियों श्रीनाथ जिनिंग और ख्याति जिनिंग में की संयुक्त जांच की।

जांच में बरामद अनाज
जांच के दौरान जिनिंग फर्म परिसर में लगभग 1400 बोरियों में 700 क्विंटल गेहूं पाया गया। इनमें से कई बोरियों पर एफसीआई का स्टैंसिल अंकित था, जबकि कुछ बोरियां हाथ से सिली हुई थीं। इसके अतिरिक्त, लगभग 15 क्विंटल चावल खुला अवस्था में पाया गया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह गेहूं और चावल पीडीएस योजना के अंतर्गत वितरण के लिए आरक्षित था।

कानूनी कार्रवाई और नियम उल्लंघन
फर्म के प्रोपराइटर मुकेश जोगीलाल जैन, निवासी खेतिया, का यह कृत्य मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कंडिका 13(2) का उल्लंघन पाया गया है। इसे आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दंडनीय अपराध माना गया है। इस आधार पर जब्ती और सुपुर्दगी की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है तथा मामले की विस्तृत जांच जारी है।

अनाज का बाजार मूल्य
जब्त किए गए अनाज का बाजार मूल्य लगभग 18 लाख 80 हजार रुपये आंका गया है। प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा है कि यह अनाज कहां से लाया गया और किस उद्देश्य से जिनिंग फैक्ट्रियों में रखा गया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button