मुख्य खबरेसेंधवा

जिला स्तरीय वॉलीबॉल की विजेता बनी सेंधवा महाविद्यालय टीम

-संभाग स्तरीय टीम का चयन किया गया।


सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में गुरूवार को जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें जिले के तीन शासकीय महाविद्यालयों बड़वानी, अंजड और सेंधवा की टीमों ने भाग लिया। खिलाड़ियों का परिचय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. रैलाश सेनानी, प्राचार्य डॉ जीएस वास्कले, डॉ एलएल अवाया, प्रो. बीएस जमरे, डॉ अमित कुमार पांचाल, डॉ वैशाली मोरे एवं क्रिड़ाधिकारी डॉ अविनाश वर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ रैलाश सेनानी ने खिलाड़ियों से कहा वॉलीबॉल खेल आपकी मांसपेशियों को मजबूत बनाता है। आपके हाथ, आंख के बीच समन्वय बेहतर करते हुए आपके ह्रदय को स्वस्थ बनाता है। अतः पढ़ाई के साथ-साथ आपको खेल गतिविधियां में भी ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए। पहला मैच अंजड एवं बड़वानी महाविद्यालय की टीम के बीच मैच हुआ। जिसमें बड़वानी टीम विजेता रही। फाइनल मुकाबला सेंधवा और बड़वानी महाविद्यालय के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में सेंधवा महाविद्यालय की टीम ने बड़वानी महाविद्यालय की टीम को हरा कर विजेता का खिताब जीता।

4a9810e0 5801 4a75 8195 c68fd60063f8

संभाग स्तरीय टीम का चयन-
क्रिडाधिकारी डॉ अविनाश वर्मा ने बताया कि संभाग स्तर के लिए जिले की टीम का चयन किया गया। इसमें बड़वानी महाविद्यालय से चार खिलाड़ी निकेश नरगावे, सुनिल निगवाल, जाम सिंह सोलंकी, राहुल अलावे, अंजड महाविद्यालय से दो खिलाड़ी गोविंद मण्डलोई, उमेश चौहान और सेंधवा महाविद्यालय से छः खिलाड़ी यश अग्रवाल, उदय शर्मा, विनय वास्कले, प्रेम शर्मा, निलेश अहोरिया, तुलसीराम सेमले का चयन हुआ। स्टेंड बाय के रुप में कपूर सिंग सोलंकी, कुनाल मुकाती, कृष्णा डावर को शामिल किया गया। उक्त खिलाड़ी संभाग में बड़वानी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस आयोजन में अंजड महाविद्यालय से क्रिड़ाधिकारी रधु पवार उपस्थित थे। मैच रैफरी आकाश नरगावे, स्कोरर डॉ राहुल सूर्यवंशी। पंजीयनकृता डॉ विकास पंडित, डॉ भोलाराम बाम्हणें, प्रो तपन चौबे एवं शिव बार्चे थे। कामेंट्री विद्यार्थी विशाल वर्मा, हर्ष पवार, संदीप खुटे एवं देव वर्मा ने की। इन मैचों को बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने देखा।

d4c5575c abc9 42db a35b 4d00aa0f6f43

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button