सेंधवा: पुलिस थानों में बदलाव, ओपी चौंगडे ग्रामीण थाना प्रभारी, सुखलाल भंवर को पलसूद की जिम्मेदारी

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। बड़वानी जिले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंधवा ग्रामीण, ठीकरी, अंजड़ और पलसूद थानों के प्रभारियों को बदला है। ओपी चौंगडे को सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि अन्य थानों में भी नई तैनातियां की गई हैं।
बड़वानी जिले में पुलिस महकमे ने एक बार फिर महत्वपूर्ण तबादले करते हुए कई थानों में नए थाना प्रभारियों की नियुक्ति की है। एसपी जगदीश डावर द्वारा की गई इस कार्रवाई को विभाग में अनुशासन और जवाबदेही को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
सेंधवा ग्रामीण को मिला नया प्रभारी
सेंधवा ग्रामीण थाना, जहां पूर्व प्रभारी दिलीप पुरी को कार्रवाई में लापरवाही बरतने के चलते लाइन अटैच किया गया था, अब ओपी चौंगडे की जिम्मेदारी में आ गया है। ओपी चौंगडे इससे पहले ठीकरी थाने में कार्यवाहक निरीक्षक के रूप में पदस्थ थे। उनके कार्यों और अनुशासन को देखते हुए अब उन्हें स्थायी रूप से ग्रामीण थाने की कमान सौंपी गई है।
ठीकरी, अंजड़ और पलसूद में भी बदलाव
ओपी चौंगडे की जगह अब पुलिस लाइन से नाथू सिंह रंधा को ठीकरी थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं, रक्षित केंद्र बड़वानी में पदस्थ रेवाराम चौहान को अंजड़ थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही अंजड़ थाने के पूर्व प्रभारी नारायण रावल को रक्षित केंद्र बड़वानी में भेजा गया है।
पलसूद को मिला नया नेतृत्व
रक्षित केंद्र में पदस्थ सुखलाल भंवर को पलसूद थाना प्रभारी बनाया गया है। इन बदलावों के पीछे पुलिस प्रशासन का उद्देश्य थानों में प्रशासनिक गति को तेज करना और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करना है।
दिलीप पुरी पर आरोप
गौरतलब है कि सेंधवा ग्रामीण के पूर्व प्रभारी दिलीप पुरी को अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न करने के आरोप में लाइन अटैच किया गया था। इसके बाद से वहां प्रभारी निरीक्षक का पद खाली था। इस दौरान एसआई पूजा मोरे को अस्थायी रूप से प्रभारी नियुक्त किया गया था।
अब ओपी चौंगडे की स्थायी नियुक्ति से ग्रामीण थाने में कामकाज की स्थिरता और जवाबदेही की उम्मीद जताई जा रही है। एसपी जगदीश डावर की इस पहल से जिलेभर में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली में मजबूती आने की संभावना है।