बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

बड़वानी जिले में कांग्रेस अध्यक्ष की तलाश, नानेश चौधरी सबसे मज़बूत दावेदार के रूप में उभरे

बड़वानी-सेंधवा। रमन बोरखड़े। कांग्रेस के संगठनात्मक सुझन अभियान के तहत बड़वानी जिले में नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर गहन मंथन जारी है। पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजेश तिवारी, प्रदेश पर्यवेक्षक कैलाश कुंडल, झूमा सोलंकी, सोनल भाबर सहित स्थानीय नेताओं ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से रायशुमारी की। बताया जा रहा है कि इस प्रक्रिया में युवा और कर्मठ नेता नानेश चौधरी सबसे मजबूत चेहरे के रूप में सामने आया हैं।

कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों से चर्चा में चौधरी को सर्वाधिक समर्थन मिला है। उनकी युवावस्था, संगठनात्मक सक्रियता और सरल छवि को कार्यकर्ताओं ने संगठन के लिए सकारात्मक बताया। लगातार ग्रासरूट कार्य में सक्रिय नानेश चौधरी को लेकर यह भी चर्चा रही कि यदि रायशुमारी के आधार पर नियुक्ति होती है, तो चौधरी ही सबसे उपयुक्त विकल्प होंगे।

हालांकि दावेंदारों में हरचरण सिंह भाटिया सेंधवा, गिरीश जायसवाल पलसूद व अजय ठक्कर राजपुर जैसे कुछ नामों की चर्चा ज़रूर हुई, लेकिन ज़मीनी कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक में नानेश चौधरी का पलड़ा भारी बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, अधिकांश लोगों का मानना है कि कांग्रेस को जिले में नया जोश भरने के लिए युवा नेतृत्व की ज़रूरत है, जो नानेश चौधरी के रूप में पूरा होता दिख रहा है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, सुझावों को अंतिम रूप देकर जल्द ही नियुक्ति की घोषणा की जाएगी। लेकिन अंदरूनी चर्चाओं में यह स्पष्ट है कि अगर नेतृत्व कार्यकर्ताओं की राय को तरजीह देता है, तो नानेश चौधरी की ताजपोशी लगभग तय मानी जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button