धारमुख्य खबरे

ग्रमीणों का आरोपी हमारी निजी भूमि में चल रहा था ट्रैक्टर वहीं रेंजर ने आकर की मारपीट, भूमि स्वामी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश।

मौके पर की मारपीट, बन्दूक से मारने की धमकी। परिवार के लोग दहशत में।

आशीष यादव धार

जिला मुख्यालय से महज 15 किलो मीटर दूर तिरला के घोड़ाबाब गांव में निजी भूमि पर चल रहे ट्रैक्टर पर कार्रवाई की वही विभाग द्वारा लगातार अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की जा रही है मगर कार्रवाई ऐसी की के राजस्व भूमि में चल रहे ट्रैक्टर को ही रेंजर साहब द्वारा लाकर वनमंडल धार में खड़ा कर दिया वहीं मौके पर ट्रैक्टर मालिक व पुत्र के साथ भी मारपीट की गई साथ ग्रमीण व परिजनों ने आरोप लगाया कि ट्रैक्टर मालिक के ऊपर भी ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। वहीं मौके पर धार कार्याल ट्रैक्टर लाकर खड़ा कर दिया व ट्रैक्टर ले जाने की सूचना क बाद ग्रमीण व परिज पीछे-पीछे मुख्यालय आ गए और वही रेंजर पर आरोप लगाते हुए हमारे साथ अब्रदाता की गई। खेत पर घर से लोगों को बुलाकर दस्तावेज दिखाने की बात गई इसके बाद भी हमारी बात नहीं मानी गई। ट्रैक्टर चलाकर भाग गए जिस भूमि पर टेक्टर से जुताई चल रही थी वह हमारी निजी भूमि है। हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई और ना ही कोई दस्तावेज देखे उसके बाद भी हमारे ट्रैक्टर को यहां लेकर आ गए हमारे लोगों के साथ मारपीट की ओर गली दी गई।

 

बन्दूक से मारने की कोशिश:
मीडिया से बात करते हुए परिजनों ने कहा के मौके पर रेंजर
महेश अहिरवार व अन्य दो-तीन कर्मचारी आए वह हमारी निजी भूमि पर ट्रैक्टर ना चलने की बात कहने लगे वही हमने मौके पर कहा कि हमारे दस्तावेज देख लीजिए उसके बाद आगे की कार्रवाई कीजिए मगर रेंजर साहब ने हमारे एक नही सुनी और गाली गलौज व बंदूक निकालकर उसमें गोली डालने लगे वही मौके पर बंदूक लोड नही हुई और गोली मिस ह्यो गई वही परिजनों का कहना कि जान से मारने की धमकी भी दी जमीन मालिक के पुत्र का कहना हे कि गोली डालने वक्त लाल कलर की गोली जमीन पर गिर गई ओर परिजन घबराह कर भाग गए। वह परिवार की महिला व पुरुष के साथ भीअशब्द कहे व मारपीट भी की गई।

50 अधिक ग्रामीणों पहुँचे कार्यालय रेंजर शराब के नशे में थे:
वही रेंजर द्वारा ट्रैक्टर ले जाने के बाद मौके पर 50 से अधिक ग्रामीण पहुंच गए वह चिल्ला चोट करने लगे वहीं मौके पर कागज लाकर दिखाने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी जिसे परेशान होकर ग्रमीणों सरकार व अधिकारियों के खिलाफ नारे बाजी भी की वह रेंजर पर व डिप्टी रेजर पर पैसे लेने का आरोप लगया रेंजर शराब के नशे में होने का आरोप भी लगाया गया कर्मचारी हम से मुर्गे खाने थे है साथ ही अन्य आरोप भी ग्रमीणों ने लगाए है। वही परिवार का कहना है कि हमारी जमीन राजस्व की विभाग में आती है और हमारे पास सारे दस्तावेज है।

मौके से ले गए ट्रैक्टर:
धार कार्यालय में दो घंटे चले विवाद के बाद कोई हल नहीं निकाला वहीं मौके पर एसडीओ ने नक्शा बुलाकर मौका की स्थिति देखी व ग्रामीणों से भी उनके दस्तावेज बुलाए वहीं पटवारी से चर्चा करने की बात कही मगर ग्रामीणों ने एक बात ना सुनी व मौके से ट्रैक्टर स्टार्ट कर ले गए वही कल जब्त किए टैक्टर को भी ग्रामीण लेकर चले गए वहीं वन विभाग के कर्मचारियों ने रोकने की कोशिश की मगर ग्रामीण एक मत होकर ट्रैक्टर लेकर चले गए।

IMG 20250616 201627 187

हमेशा विवादों में रहते रेंजऱ:
वही जब से धार पदस्थ हुए जब से सहाब का विवादों से नाता रहा है कभी डीएफओ से विवाद तो कभी एसडीओ से तू तू में में तो कभी कर्मचारियों से पटड़ी नही बैठे। हमेशा से विवादों से इनका नाता रहा है। पिछली बार देवजी रोड़ पर एक राहगीर गाड़ी टक्कर मार दी जी जिसका पेर टूट गया था। वही ऑफिस भी कभी कभार जाना होता है हमेशा कार्यालय घर से चलाते है। तो धार पदस्थ होने पर सस्पेंड हो चुके।

विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
वही अतिक्रमण क्षेत्र में अगर ट्रैक्टर चल रहा था तो वैधानिक कार्रवाई। साथ जो घटना हुई उसकी विधिवत जांच करवाई जाएगी वही ग्रामीणों ने जो आरोप लगा है उसकी भी जांच करवाई जाएगी।
अशोक कुमार सौलंकी डीएफओ धार

वन भूमि में चल रहा था ट्रैक्टर
ट्रैक्टर कक्ष क्रमांक 130 में चल रहा था जो सरकारी भूमि है हमने विधिवत कार्रवाई की है। जो जगह है। वह वन विभाग की है। ग्रामीण जो आरोप लगा रहे हैं वह झूठे हैं।
महेश अहिरवार रेंजर धार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!