इंदौरधर्म-ज्योतिष

भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव पर सफेद मंदिर से भव्य पालकी यात्रा 

पीपली बाजार से बैंडबाजों तथा भजन और गरबा मंडलियों सहित साधु-संतों की निश्रा में निकलेगा भव्य जुलूस

भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव पर सफेद मंदिर से भव्य पालकी यात्रा

पीपली बाजार से बैंडबाजों तथा भजन और गरबा मंडलियों सहित साधु-संतों की निश्रा में निकलेगा भव्य जुलूस

इंदौर। जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर एवं जन-जन की आस्था के केन्द्र भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव शनिवार, 22 मार्च को चैत्र वदी अष्टमी पर सुबह 8 बजे से परंपरागत हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। अ.भा. जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक युवक महासंघ इंदौर इकाई के तत्वावधान में इस अवसर पर सुबह शहर में विराजित साधु-साध्वी मंडल के सानिध्य में पीपली बाजार स्थित दादा आदिनाथ के मंदिर से भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। महासंघ की ओर से जन्म कल्याणक महोत्सव का यह 14वां वर्ष है।

महासंघ के अध्यक्ष अमित श्रीमाल, महासचिव विजयराज भंसाली एवं नीतेश सोनगरा ने बताया कि पालकी यात्रा में घोड़े, बैंडबाजे, भजन एवं गरबा मंडलियां, जीवंत झांकी, मंगल कलश, ध्वजधारी महिलाएं, आदिवासी नृत्य टोली, ढोल-ताशे के साथ ही नवकार परिवार के सदस्य पूजा के वस्त्र में भगवान आदिनाथ की सुसज्जित पालकी को कांधे पर लेकर चलेंगे। जुलूस पीपली बाजार से प्रारंभ होकर बड़ा सराफा, शकर बाजार, शीतला माता बाजार, सांठा बाजार, बजाज खाना चौक, बर्तन बाजार होते हुए पुनः पीपली बाजार स्थित सफेद मंदिर पहुंचेगा। सफेद मंदिर पर नवकार परिवार के सानिध्य में अष्ट प्रकारी पूजन एवं उसके बाद साधु-साध्वी, भगवंतों के आशीर्वचन भी होंगे। जुलूस में मनीष सुराना, प्रीतेश ओस्तवाल, सुनील गांग, संजय मोगरा, नीलेश सकलेचा, शैलेन्द्र नाहर और अन्य पदाधिकारी भी मार्ग दर्शन करते हुए चलेंगे। जुलूस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!