बड़वाह। नपाध्यक्ष ने सीवरेज एवं जल आवर्धन योजना की निर्माण एजेंसियों की ली बैठक…वार्डो में आधे अधुरे निर्माण को नवरात्रि पर्व के पहले पूरा करने के दिए निर्देश…

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर में सीवरेज एवं जल आवर्धन योजना के कई वर्षों से चलने के कारण नगर के वार्डों की सड़कें गड्ढों में बदल गई हैं। वही आगामी दिनों में नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने वाला है।
माता के नवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर वार्डों में समितियों द्वारा आयोजन कराए जाएंगे। इसको देखते हुए नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं नपा सीएमओ कुलदीप किशुंक ने सीवरेज एवं जल आवर्धन योजना के कार्यों को संभाल रहे एजेंसियों के कर्मचारियों की मंगलवार नगर पालिका कार्यालय मे बैठक ली।
व जमकर लताड़ लगाते हुए नपा इंजीनियर के साथ हर वार्ड में समीक्षा कर आधे-अधुरे छोड़े निर्माण कार्यों को नवरात्रि पर्व के पहले पूरा करने का फरमान सुनाया। इसके साथ ही उन्हें प्रोजेक्ट का कार्य छ: माह में पुरा करने के लिए कहा गया हैं।
नपाध्यक्ष गुप्ता एवं सीएमओ किशुंक की नाराजगी के बाद नपा इंजीनियर एवं दोनों एजेंसियों के कर्मचारी तुरंत शहर के अलग-अलग वार्डों में निरीक्षण करने पहुंचे।
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि नगर में बीते लंबे समय से जल आवर्धन एवं सीवरेज का काम चल रहा हैं। आधे-अधुरे निर्माण कार्यों के चलते शहरवासियों को कई जगहों पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
नवरात्र का पर्व सामने हैं, इसके चलते दोनों एजेंसियों को आठ दिन में काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्हें प्रोजेक्ट का कार्य छ: माह में पुरा करने के लिए कहा गया हैं, ताकि शहर में इनके द्वारा जहां जहां सड़कों को नुकसान पहुंचाया गया हैं, उन्हें पुरी तरह सुधारा जा सकें।



